शिमला बार एसोसिएशन ने जीती टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश हाईकोट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jan 2018 03:00 AM (IST)
शिमला बार एसोसिएशन ने जीती टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता
शिमला बार एसोसिएशन ने जीती टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट लॉयर क्रिकेट एसोसिएशन शिमला की ओर से आयोजित अंतर जिला बार एसोसिएशन टी-20 टूर्नामेंट शिमला ने जीत लिया है। रविवार को कुल्लू के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में शिमला ने सात विकेट से जीत दर्ज की।

टूर्नामेंट के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कुल्लू जिला बार एसोसिएशन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 112 रन बनाए और शिमला को 113 रन का लक्ष्य निर्धारित दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिमला की टीम ने तीन विकेट गंवाकर 113 रन बना लिए। प्रतियोगिता में उम्दा बल्लेबाजी के लिए जिला बार एसोसिएशन शिमला के रोहित चौहान को श्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया, जबकि सर्वाधिक विकेट लेने वाले कुल्लू जिला बार एसोसिएशन के देवराज को बेस्ट गेंदबाज की ट्रॉफी से सम्मानित किया। इससे पूर्व शनिवार को सेमीफाइनल मैचों में शिमला जिला बार एसोसिएशन की टीम ने सोलन, जबकि कुल्लू ने शिमला हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की टीम को हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी।

chat bot
आपका साथी