मेरिट लिस्ट में आए आइटीआइ शाहपुर के 17 प्रशिक्षु

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रशिक्षुओं का राज्य स्तर पर शैक्षणिक प्रदर्शन बेहतर रहा है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षाओं की सत्र 2015-17 के लिए जारी मेरिट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 09:02 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 09:02 PM (IST)
मेरिट लिस्ट में आए आइटीआइ शाहपुर के 17 प्रशिक्षु
मेरिट लिस्ट में आए आइटीआइ शाहपुर के 17 प्रशिक्षु

संवाद सूत्र, शाहपुर : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) शाहपुर के प्रशिक्षुओं का राज्यस्तर पर शैक्षणिक प्रदर्शन बेहतर रहा है। प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से ली गई अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षाओं की सत्र 2015-17 के लिए जारी मेरिट लिस्ट में संस्थान के सात विभिन्न व्यवसायों के 17 प्रशिक्षुओं ने प्रदेशभर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस पर बोर्ड ने इन प्रशिक्षुओं के मेरिट सर्टिफिकेट, पदक व बैंक ड्रॉफ्ट दिए हैं। प्रथम आने वाले प्रशिक्षुओं को मेरिट सर्टिफिकेट, पदक व 3100 रुपये, द्वितीय आने वाले प्रशिक्षुओं को मेरिट सर्टिफिकेट, रजत पदक व 2100 रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रशिक्षुओं को मेरिट सर्टिफिकेट, कांस्य पदक व 1100 रुपये दिए गए हैं। शीघ्र एक समारोह में प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में प्रशिक्षुओं के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। प्रधानाचार्य ई. एसके लखनपाल ने बताया कि मैकेनिक ट्रेड के कपिल शर्मा पुत्र सतपाल प्रथम, कर्म ¨सह पुत्र प्रीतम ¨सह द्वितीय व शुभम पुत्र मान ¨सह तृतीय स्थान पर रहे हैं। शीट मेटल वर्कर के सुनील कुमार पुत्र चुहार ¨सह प्रथम, लक्की कुमार पुत्र ओंकार ¨सह द्वितीय व कुशल शर्मा पुत्र तृतीय स्थान पर रहे हैं।

फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रिजर्वेशन के शुभम चौधरी पुत्र तिलकराज प्रथम, नीटू पुत्र देवराज द्वितीय व पल्लवी पुत्री कुलदीप ¨सह तीसरे स्थान पर रही हैं। इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के कैलाश राणा पुत्र हरीश चंद प्रथम, सचिन कुमार पुत्र विपन कुमार द्वितीय व विक्रम ¨सह चंदेल पुत्र राज करण तृतीय स्थान पर रहे हैं। सर्वेयर के शैंकी मेहरा पुत्र रामपाल प्रथम व सक्षम पुत्र करनैल ¨सह द्वितीय स्थान पर रहे हैं। पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक के लक्की पुत्र केवल ¨सह प्रथम व विजय कुमार पुत्र रशपाल ¨सह तृतीय स्थान पर रहे हैं। ड्रॉफ्टमैन सिविल की रजनी देवी पुत्र कर्म ¨सह प्रथम स्थान पर रही हैं।

chat bot
आपका साथी