खिलाड़ियों को धर्मशाला में मिलेगी नि:शुल्क फिजियोथेरेपी सुविधा

खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को धर्मशाला में रिवाइव फिजियोथैरेपी क्लीनिक में आजीवन निशुल्क हैल्थ फिजियोथैरेपी ट्रीटमेंट दिया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को इंजरी में फिजियोथैरेपी लाभ लेने के लिए बाहरी राज्यों का रूख न करना पड़े। धर्मशाला के रिवाइव फिजियोथैरेपी क्लीनिक के आठवीं वर्षगांठ के अवसर परशुराम अवार्डी कविता ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 09:27 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 09:27 PM (IST)
खिलाड़ियों को धर्मशाला में मिलेगी 
नि:शुल्क फिजियोथेरेपी सुविधा
खिलाड़ियों को धर्मशाला में मिलेगी नि:शुल्क फिजियोथेरेपी सुविधा

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों का धर्मशाला में रिवाइव फिजियोथेरेपी क्लीनिक में आजीवन नि:शुल्क हेल्थ फिजियोथेरेपी ट्रीटमेंट किया जाएगा। यह बात वीरवार को धर्मशाला में रिवाइव फिजियोथेरेपी क्लीनिक की आठवीं वर्षगांठ पर परशुराम अवार्डी कविता ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि कही। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए बड़ा तोहफा है। इससे पूर्व प्रदेश के खिलाड़ियों को इलाज व रिवाइव के लिए दिल्ली सहित अन्य शहरों में जाना पड़ता था। बकौल कविता, वह स्वयं यहां इलाज करवा रही हैं। क्लीनिक की प्रबंध निदेशक डॉ. मालविका ने कहा कि हिमाचल में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन सैकड़ों खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सुविधाओं के अभाव में करियर खराब कर चुके हैं। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए ही यह फैसला लिया गया है। किसी भी खिलाड़ी को इंजरी होने पर सबसे पहले फिजियोथेरेपिस्ट के पास चेकअप करवाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी