मंड में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

जागरण टीम, डमटाल/इंदौरा : पठानकोट एयरफोर्स क्षेत्र से मंगलवार सुबह उड़ान भरने वाले सेना के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Oct 2017 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 10 Oct 2017 10:12 PM (IST)
मंड में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर  की इमरजेंसी लैंडिंग
मंड में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

जागरण टीम, डमटाल/इंदौरा : पठानकोट एयरफोर्स क्षेत्र से मंगलवार सुबह उड़ान भरने वाले सेना के हेलीकॉप्टर एमआइ-35 की इमरजेंसी लैं¨डग करवानी पड़ी। हेलीकॉप्टर इलाके की निगरानी के लिए निकला था। इसे पठानकोट के साथ सटे दरिया ब्यास में मंड के बीच उतारा गया। घटना के समय हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक सहयोगी कर्मचारी सवार था। हेलीकॉप्टर ने मंगलवार सुबह ही उड़ान भरी थी परंतु करीब साढ़े नौ बजे के बीच उसमें तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद इमरजेंसी में दरिया के बीच ही उतारना पड़ा। ब्यास दरिया का मंड क्षेत्र इन दिनों सूखा है। पठानकोट एयरफोर्स क्षेत्र से तकनीकी विशेषज्ञों की टीम थोड़ी ही देर बाद मंड में पहुंच गई और खराबी को दूर करने का प्रयास किया गया। हालांकिसायं छह बजे तक रिपेयर नहीं किया जा सका था। डीएसपी सुभाष राणा ने हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैं¨डग की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी