सचिवालय वार्ड में दीपक तले अंधेरा, डिपो बाजार सड़क के पास शौचालय बंद

धर्मशाला : सचिवालय वार्ड में दीपक तले अंधेरा वाली स्थिति है। यहां कचहरी चौक से डिपो बाजार जाने वा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 11:27 PM (IST)
सचिवालय वार्ड में दीपक तले अंधेरा, डिपो बाजार सड़क के पास शौचालय बंद
सचिवालय वार्ड में दीपक तले अंधेरा, डिपो बाजार सड़क के पास शौचालय बंद

धर्मशाला : सचिवालय वार्ड में दीपक तले अंधेरा वाली स्थिति है। यहां कचहरी चौक से डिपो बाजार जाने वाली सड़क के पास बदहाल शौचालय बंद पड़ा है। इस कारण दुकानदारों व अन्य लोगों को कचहरी स्थित शौचालय आने के लिए मजबूर होना पड़ता है। नालों में कचरा बिखरा पड़ा है। सचिवालय के 100 मीटर के भीतर की गली भी बदहाल है। गली की नाली में गंदगी फैली रहती है। लावारिस पशु कूड़ा कूड़ेदानों से निकालकर बिखेर रहे हैं। डिपो बाजार व सिविल बाजार में पेयजल की समस्या ने यहां के बाशिंदों की परेशानियों को बढ़ा दिया है।

---------------------

वार्ड में पेयजल की समस्या से लोग परेशान हैं। इस संबंध में वार्ड पार्षद से मामला उठाया है, लेकिन अभी तक समस्या हल नहीं हुई है। पेयजल की समस्या जल्द हल होनी चाहिए।

-अशोक शर्मा, डिपो बाजार निवासी।

--------------------

दो दिन से पानी नहीं आया है। दूरभाष पर इसकी सूचना दी गई। जल्द पेयजल बहाली का आश्वासन मिला है, अब देखना यह है कि कब पेयजल की आपूर्ति होती है।

-रीना कौंडल, डिपो बाजार निवासी।

------------------

सचिवालय से सौ मीटर के भीतर ही गली बदहाल है। यहां निकास नाली में गंदगी पसरी रहती है। यहां से गुजरते समय बदबू आती है। इस बदहाल गली को जल्द दुरुस्त किया जाना चाहिए।

-राज डढवाल, स्थानीय निवासी।

----------------------

वार्ड में सफाई व्यवस्था बेहाल है। कूड़ेदानों में लावारिस पशु भोजन तलाशते हैं। साथ ही कूड़ा भी बिखेर रहे हैं। सफाई कर्मी भी सही तरीके से व्यवस्था नहीं संभाल रहे हैं। नालों में भी गंदगी पसरी है।

-पीआर कौशल, स्थानीय निवासी।

----------------------

डिपो बाजार में पेयजल की समस्या का समाधान लगभग करवा दिया गया है। हालांकि सिविल बाजार में अभी समस्या है। सफाई व्यवस्था पुख्ता करवा दी जाएगी। जहां तक बंद पड़े शौचालय की बात है तो इसे सुलभ इंटरनेशनल के सुपुर्द कर दिया गया है। जल्द ही इसका जीर्णोद्धार होगा। वार्ड की सभी गलियों को भी ठीक करवाया जाएगा। इसके लिए मामला उठाया गया है।

-रोहित कुमार, पार्षद वार्ड सात, सचिवालय नगर निगम धर्मशाला।

-------------------

पार्षद की प्राथमिकता

-वार्ड में पार्किंग की सुविधा मुहैया करवाना।

-युवाओं के खेलने के लिए बास्केटबॉल सुविधा उपलब्ध करवाना।

-बदहाल गलियों का जीर्णोद्धार करवाना।

-------------------

इन नंबरों पर करें शिकायत

महापौर 94186-88344

उपमहापौर 94180-97100

पार्षद वार्ड सात 97366-04506

--------------------

प्रस्तुति: धर्मशाला से राजेंद्र डोगरा के साथ छायाकार मो¨हद्र सिंह।

chat bot
आपका साथी