तीन से तेरह करने निकले तीन देशों के युवा

मुनीष गारिया, मैक्लोडगंज तीन देशों के युवा तीन से तेरह करने की मुहिम छेड़े हुए हैं। ये युवा स्लॉट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 May 2017 12:38 AM (IST) Updated:Mon, 29 May 2017 12:38 AM (IST)
तीन से तेरह करने निकले तीन देशों के युवा
तीन से तेरह करने निकले तीन देशों के युवा

मुनीष गारिया, मैक्लोडगंज

तीन देशों के युवा तीन से तेरह करने की मुहिम छेड़े हुए हैं। ये युवा स्लॉटर हाउसों की स्थिति सुधारने के लिए अपने साथ लोगों को जोड़ रहे हैं। ये वीकेंड यानी हर शनिवार व रविवार को धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों में स्लॉटर हाउसों की स्थिति से लोगों को अवगत करवाकर जागरूक कर रहे हैं। ये युवा लैपटॉप में डॉक्यूमेंटरी व पर्चे लेकर चल पड़ते हैं। इन युवाओं में दिल्ली के मारुति सुजुकी कंपनी में कार्यरत उमंग, बेल्जियम के दिल्ली में बेवसाइट डेवल्पर बेंजामिन व मेक्लोडगंज के दावा शामिल हैं। करीब चार वर्ष पूर्व से उमंग ने स्लाटर हाउसों को लेकर दावा के साथ मिलकर यह काम शुरू किया था। एक साल से बैंजामिन भी उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इनका उद्देश्य भारत समेत विश्व में स्लाटर हाउसों में स्थिति में सुधार लाना है। इनका मानना है कि अकेले व तीन लोग देश के मुखियों के साथ मिल कर इस समस्या का हल निकाल नहीं सकते हैं, लेकिन यदि लोग जागरूक होंगे तो कम से कम जिला स्तर से उठने वाली आवाज देश के मुखियों तक पहुंचेगी और बदलाव लाया जा सकता है। इन तीनों ने फेसबुक पर 'धर्मशाला विगेन मूवमेंट' का फेसबुक पेज बनाया हुआ है। इसमें वे लगातार अपने इस विषय के संबंध में फोटो अपलोड करते रहते हैं और अपने कार्यक्रमों की भी अपलोडिंग करते हैं। यू ट्यूब पर भी यह ग्रुप सक्रिय है।

------------------

ग्यूतो मोनिस्ट्री के बाद पहुंचे दलाईलामा मंदिर

ये तीनों हर शनिवार को अपने निर्धारित स्थल पर पहुंच जाते हैं। दो सप्ताह पूर्व तक वे कारमापा की ग्युतो मोनिस्ट्री में यह संदेश दे चुके हैं। अब तिब्बत में दलाईलामा पहुंच गए हैं इनमें उमंग के हाथ में लैपटॉप होता है जिसमें डॉक्यूमेंटरी को वह लोगों को दिखाता है और बैजामिन व दावा हाथ में पर्चे लेकर अंग्रेजी व तिब्बती में अभियान के बारे में जानकारी देते हैं। शनिवार को उन्होंने दलाईलामा के कार्यक्रम के दौरान मुख्य बौद्ध मंदिर में अनुमति लेने के बाद दलाईलामा के अनुयायियों के समक्ष स्क्रीनिंग प्रस्तुत की है। अगले वीकेंड पर वे धर्मशाला में स्कूलों व मुख्य बाजार में अपने प्रस्तुति देंगे।

chat bot
आपका साथी