पांच प्रशिक्षुओं का कंपनी ने किया चयन

धर्मशाला : द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में शनिवार को प्लेसमेंट का आयोजन 'नाग यूटि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Apr 2017 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 22 Apr 2017 10:14 PM (IST)
पांच प्रशिक्षुओं का कंपनी ने किया चयन
पांच प्रशिक्षुओं का कंपनी ने किया चयन

धर्मशाला : द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में शनिवार को प्लेसमेंट का आयोजन 'नाग यूटिलिटीज़ सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी ने किया। इसमें बीसीए फाइनल के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। चयन प्रक्रिया में 25 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान कंपनी के एचआर गौरव व महाविद्यालय की टीपीओ मेघना पठानिया उपस्थित रहे। इस मौके पर कंपनी ने पांच प्रशिक्षुओं का चयन किया। महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया, विभागाध्यक्ष राजेश राणा व प्राध्यापक पारूल महाजन ने प्लेसमेंट कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी