जवाली, कागड़ा और नगरोटा बगवा में जागरूक किए लोग

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : जवाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलोड़ा व नैरा, नगरोटा बगवा विधानसभ

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 01:00 AM (IST)
जवाली, कागड़ा और नगरोटा बगवा में जागरूक किए लोग
जवाली, कागड़ा और नगरोटा बगवा में जागरूक किए लोग

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : जवाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलोड़ा व नैरा, नगरोटा बगवा विधानसभा क्षेत्र की जलोट और सुन्नी तथा कागड़ा विधानसभा क्षेत्र की नंदरूल और तरसू ग्राम पंचायतों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने लोगों को जागरूक किया। कलाकारों ने लघु नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपये किया गया है। बेटी है अनमोल योजना के तहत मिलने वाली राशि को 5100 रुपये से बढ़ाकर दस हजार रुपये किया गया है। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को लेकर भी लोगों को जागरूक किया। कलाकारों ने स्वच्छता का संदेश भी दिया। इस अवसर पर पलोड़ा पंचायत की प्रधान साहनी देवी, नैरा पंचायत के उपप्रधान जीत सिंह, जलोट की प्रधान स्नेहलता, उपप्रधान रणजीत सिंह, सुन्नी की प्रधान आशा देवी, उपप्रधान रमेश कुमार और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी