कर्मचारियों के लिए बैंक में लगे अलग काउंटर

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : बैंकों में शिक्षक वर्ग, अन्य कर्मचारियों व पेंशनरों को वेतन व पेंश

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 12:09 AM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 12:09 AM (IST)
कर्मचारियों के लिए बैंक में लगे अलग काउंटर

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां :

बैंकों में शिक्षक वर्ग, अन्य कर्मचारियों व पेंशनरों को वेतन व पेंशन लेने में दिक्कतें पेश आ रही हैं।

यह बात नगरोटा बगवां प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई के अध्यक्ष अनिल भाटिया ने कही। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश सरकार बैंक अधिकारियों से बैंकों में कर्मचारियों के लिए एक अलग से काउंटर लगवाए। भाटिया ने कहा कि एक तो कर्मचारियों के पास अवकाश कम होने से बैंकों की लाइनों में लगना कठिन है, दूसरा बैंकों में कम मात्रा में कैश से परेशानी उठानी पड़ रही है। इससे पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने बैंक प्रबंधकों से मांग की है कि कर्मचारी वर्ग के लिए सायं 3 से 4 बजे तक अलग काउंटर लगाया जाए, ताकि उन्हें परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी