नीदरलैंड के बाद अब दिल्ली में मंथन

राजेंद्र डोगरा, धर्मशाला नीदरलैंड के बाद अब दिल्ली में धर्मशाला स्मार्ट सिटी परियोजना पर मंथन होग

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 02:03 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 02:03 AM (IST)
नीदरलैंड के बाद अब दिल्ली में मंथन

राजेंद्र डोगरा, धर्मशाला

नीदरलैंड के बाद अब दिल्ली में धर्मशाला स्मार्ट सिटी परियोजना पर मंथन होगा। इसके लिए धर्मशाला नगर निगम को केवल केंद्र सरकार से ही नहीं बल्कि नीदरलैंड सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर एंड एन्वायरनमेंट मंत्रालय से भी विशेष निमंत्रण प्राप्त हुआ है। दिल्ली में होने वाली बैठक में नीदरलैंड सरकार की इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वायरनमेंट मंत्री इलाइन अलवान पहुंच रही हैं।

बैठक में यह भी साफ हो जाएगा कि क्या धर्मशाला स्मार्ट सिटी को विकसित करने के लिए नीदरलैंड इसे गोद लेता है या नहीं। हालांकि नीदरलैंड में अक्टूबर के पहले पखवाड़े में 13 दिन तक चले विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान नगर निगम धर्मशाला के अधिकारियों ने नीदरलैंड सरकार को स्मार्ट सिटी परियोजना के संबंध में प्रस्ताव से अवगत करवाया था और धर्मशाला स्मार्ट सिटी निर्माण में सहयोग मांगा गया था।

नीदरलैंड पहले ही धर्मशाला शहर में भूमिगत कूड़ेदान की योजना में सहयोग दे रहा है हालांकि इस परियोजना के तहत अभी कार्य शुरू नहीं हुआ। नगर निगम के अधिकारी चाहते हैं कि जिस तरह से हाईटेक भूमिगत कूड़ेदान की योजना में नीदरलैंड सहयोग दे रहा है, उसी तर्ज पर नीदरलैंड का सहयोग मिलना तय होगा। अभी 25 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में ही इस बात का सही रूप सामने आएगा।

------------------

25 अक्टूबर को होने वाली बैठक को लेकर केंद्र ही नहीं नीदरलैंड के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं इन्वायरनमेंट मंत्रालय से भी विशेष निमंत्रण मिला है। नीदरलैंड की इंफ्रास्ट्रक्चर एवं इन्वायरमनेंट मंत्री भी पहुंच रही हैं। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार कर रही है, जिसमें स्मार्ट सिटी परियोजना पर मंथन होगा।

-कै. जेएम पठानिया, आयुक्त नगर निगम धर्मशाला।

......................

कोरिया से भी मदद की आस

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : धर्मशाला को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने की दिशा में जर्मनी व नीदरलैंड के बाद अब नगर निगम कोरिया से भी सहयोग मांगेगा। तीन नवंबर को शिमला आने वाली कोरिया की टीम के साथ धर्मशाला नगर निगम के अधिकारी बैठक करेंगे। हालांकि कोरिया की टीम तीन दिन शिमला में रहेगी। इसमें से कौन सा दिन धर्मशाला नगर निगम के अधिकारियों को बैठक के लिए मिलता है यह अभी तय होना शेष है। नगर निगम धर्मशाला के अधिकारियों ने कोरियाई टीम को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली है। उधर, नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त कै. जेएम पठानिया ने बताया कि तीन नवंबर को कोरिया से व‌र्ल्ड बैंक की टीम शिमला पहुंच रही है और नगर निगम का यह प्रयास है कि तीन नवंबर को ही कोरिया की टीम से स्मार्ट सिटी मामले में बैठक हो सके। इसमें कोरियाई टीम को स्मार्ट सिटी परियोजना से अवगत करवाकर उनसे भी सहयोग मांगा जाएगा।

chat bot
आपका साथी