रिजर्व वाहिनी की सड़क किनारे बनी नालियां संवारी जाएं

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : द्वितीय रिजर्व वाहिनी सकोह को जाने वाली सड़क इन दिनों में नाला बनी हुई है। अ

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 12:59 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 12:59 AM (IST)
रिजर्व वाहिनी की सड़क किनारे बनी नालियां संवारी जाएं

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : द्वितीय रिजर्व वाहिनी सकोह को जाने वाली सड़क इन दिनों में नाला बनी हुई है। अकसर बारिश के दौरान सड़क में दोनों ओर नालियां न होने के चलते सारा पानी सड़क में बहना शुरू हो जाता है जिससे गाव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क में पानी भरा होने के कारण वाहन चालने में भी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस मार्ग पर पुलिस वाहिनी को जाने वाले वाहनों के अलावा स्थानीय लोगों को वाहन चलाने में अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है। नालिया बंद होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर बहता है जिससे जगह-जगह से सड़क उखड़ गई है। इस पर वाहन चलाना खतरे से खाली नही है। पंजलेहड गाव के निवासी कैप्टन जोगिंद्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग से माग की है कि सकोह के द्वितीय रिजर्व वाहिनी को जाने वाली सड़क के दोनों ओर नालियों की मरम्मत जल्द की जाए ताकि बारिश का पानी सड़क पर न बहे और लोगों को परेशानी से बचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी