डल झील में आज लगेगी डुबकी

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 04:16 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 01:07 AM (IST)
डल झील में आज लगेगी डुबकी

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : मैक्लोडगंज स्थित डल झील में मंगलवार को राधाष्टमी स्नान होगा। पवित्र स्नान सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगा। पुरुषों व महिलाओं को स्नान के लिए अलग-अलग से व्यवस्था की गई है। राधाष्टमी स्नान को लेकर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राकेश शर्मा ने भी सोमवार को डल झील पहुंच श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार व एसडीएम धर्मशाला बलवीर ठाकुर भी उनके साथ शामिल थे। डल झील में पवित्र स्नान को लेकर प्रशासन ने पहले ही बैठक कर सुरक्षा इंतजाम कड़े रखने का फैसला लिया था और एसडीएम धर्मशाला बलवीर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में बकायदा डल झील से लेकर भागसूनाग मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था का फैसला लिया गया था, क्योंकि कई श्रद्धालु पवित्र डल झील में स्नान का पुण्य अर्जित करने के साथ-साथ भागसूनाग मंदिर स्थित तालाब में भी इस दिन पवित्र स्नान करते हैं। इसीलिए डल झील से भागसूनाग तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी और इसके लिए तीन रिजर्व बटालियनों के डल झील से भागसूनाग तक तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। वहीं, डल झील में भागसूनाग मंदिर ट्रस्ट के सौजन्य से सोमवार देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन भी किया जाएगा। इममें सतिश ठाकुर प्रस्तुतियां देंगे। डल झील में मंगलवार, 2 सितंबर को राधाष्टमी पवित्र स्नान के साथ यहां मेले का भी आयोजन रहेगा।

--------------

तैयारी पूरी

राधाष्टमी स्नान को लेकर डल झील में सुरक्षा व्यवस्था के प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं और राधाष्टमी का पवित्र स्नान मंगलवार की सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगा और पूरा दिन चलेगा।

-बलवीर ठाकुर,एसडीएम धर्मशाला।

chat bot
आपका साथी