मतदान नजदीक, साफ होने लगी तस्वीर

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 02:55 AM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 01:04 AM (IST)
मतदान नजदीक, साफ होने लगी तस्वीर

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा संसदीय सीट में कितने मतदाता चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे, इसकी स्थिति 20 अप्रैल को स्पष्ट हो सकती है। वजह यह कि अभी जिला निर्वाचन कार्यालय मतदाताओं की सूची बनाने में जुटा हुआ है। हालांकि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक-युवतियों के लिए मतदाता बनने को लेकर आवेदन जमा करवाने की अंतिम तारीख 9 अप्रैल रखी गई थी। इस पर भी नजर रहेगी कि कितने नए मतदाता पहली बार मतदान का प्रयोग कर पाएंगे, क्योंकि जब मतदाताओं की स्थिति स्पष्ट होगी, तभी यह भी सार्वजनिक हो जाएगा कि नए युवा मतदाता कितने हैं। दूसरी ओर, नामांकन के अंतिम दिन शनिवार तक कांग्रेस व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित कुल 14 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कांगड़ा संसदीय सीट से चुनाव लड़ने को लेकर भरा है। अभी इस बाबत भी स्थिति 23 अप्रैल को ही स्पष्ट हो पाएगी कि कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह जाते हैं। कांग्रेस से चौधरी चंद्र कुमार, भाजपा से शांता कुमार, आम आदमी पार्टी से डॉ. राजन सुशांत, शिव सेना से आरती सोनी, समाजवादी पार्टी से प्रवेश कुमारी, बहुजन मुक्ति पार्टी से रमन, शिव सेना हिंदोस्तान से भूपेंद्र राणा, बहुजन समाज पार्टी लाल हुसैन, हिमाचल स्वाभिमान पार्टी बलदेव राज सूद, निर्दलीय में प्रेम चंद विश्वकर्मा, डा. अतुल ठाकुर, कांता देवी के अलावा दो अन्यों ने भी निर्दलीय नामांकन भरा है।

===========

सूची अपडेट कर रहा निर्वाचन कार्यालय

कांगड़ा जिले में कुल कितने मतदाता है यह स्थिति रविवार को स्पष्ट हो सकती है। निर्वाचन कार्यालय सूची को अपडेट करने में जुटा है। कांगड़ा संसदीय सीट से 14 प्रत्याशियों ने विभिन्न पार्टियों सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। 23 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है और इसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कुल कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह जाएंगे।

-चुनी लाल, जिला निर्वाचन कार्यालय के तहसीलदार निर्वाचन।

chat bot
आपका साथी