महिला फीटर के सहारे तीन गांवों की पेयजल व्यवस्था

ग्राम पंचायत उटीप के लोगों ने पेयजल आपूर्ति न होने की शिकायत उपायुक्त डीसी राणा से की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 04:10 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 04:10 AM (IST)
महिला फीटर के सहारे तीन गांवों की पेयजल व्यवस्था
महिला फीटर के सहारे तीन गांवों की पेयजल व्यवस्था

संवाद सहयोगी, चंबा : ग्राम पंचायत उटीप के लोगों ने पेयजल आपूर्ति न होने की शिकायत उपायुक्त डीसी राणा से की है। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि काकडोलु, भज्जा व बनपड़ में काफी अरसे से लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत में महिला फीटर की तैनाती की गई है। तीनों गांवों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है, क्योंकि महिला फीटर अकेले समस्या का समाधान नहीं कर पा रही है। उन्होंने अन्य जगह पर पुरुष फीटर की तैनाती की गई है। आरोप लगाया कि कनिष्ठ अभियंता से लेकर सुपरवाइजर तक कोई भी अपना कार्य ईमानदारी से नहीं कर रहे हैं। इस बारे में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

स्थानीय लोगों मुकेश, पंकज, प्रवीण, जितेंद्र व सुभाष ने बताया कि पाइपलाइन जगह-जगह से टूट गई है। पानी के टैंक भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। काफी अरसे से जल शक्ति विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने मांग की कि महिला फीटर की जगह पुरुष फीटर की तैनाती की जाए ताकि पेयजल आपूर्ति लगातार हो।

chat bot
आपका साथी