चंबा व चुवाड़ी में मतदान का महत्व बताया

मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम Þ स्वीपÞ का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा हरिकेश मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन चंबा द्वारा इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न संस्थानों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिसमें खासकर युवा मतदाताओं को मतदान के बारे में जागरुक किया जाएगा। वहीं राजकीय स्नातक महाविद्यालय सलूणी में भी स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्रों को मतदान के महत्व और निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताएं भी आयोजित की ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 04:44 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 04:44 PM (IST)
चंबा व चुवाड़ी में मतदान का महत्व बताया
चंबा व चुवाड़ी में मतदान का महत्व बताया

संवाद सहयोगी, चंबा : चंबा में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए वीरवार को जागरूकता कार्यक्रम 'स्वीप' का शुभारंभ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया जिला प्रशासन कार्यक्रम के तहत विभिन्न संस्थानों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर रहा है। इसमें युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। वहीं राजकीय स्नातक महाविद्यालय सलूणी में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। इस दौरान करवाई गई भाषण प्रतियोगिता में डोगरी देवी ने प्रथम, प्रश्नोत्तरी में मदन, काजल व विनोद ने प्रथम, पोस्टर मेकिग में कुलदीप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यकारी प्राचार्य लक्ष्मण सिंह पठानिया ने मतदान का महत्व बताया। इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी में मतदान के महत्व पर पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता तथा श्री हरी गिरी नर्सिग महाविद्यालय व अस्पताल ककीरा में भी ईवीएम जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

chat bot
आपका साथी