कृष्ण कुमार ने तेजी से निपटाए लंबित मामले

देश के 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर हिमाचल के जिला चंबा में कार्यरत पुलिस उप निरीक्षक कृष्ण कुमार को उनके मेधावी सेवाओं हेतु 2020 के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इस पहले भी कृष्ण कुमार अतिरिक्त महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत हो चुके हैं। कृष्ण कुमार पुत्र कौर चंद निवासी गांव रानी सिद्धपुर (फाटा) पालमपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस विभाग में चंबा जिला के विभिन्न थानों में रहकर सभी लंबित मामलों का निपटारा अपनी टीम के सहयोग व वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में बड़ी ही कुशलता व शीघ्रता से किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 08:09 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:19 AM (IST)
कृष्ण कुमार ने तेजी से निपटाए लंबित मामले
कृष्ण कुमार ने तेजी से निपटाए लंबित मामले

संवाद सहयोगी, डलहौजी : चंबा जिला में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार को उनकीसराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले कृष्ण कुमार अतिरिक्त महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत हो चुके हैं।

कृष्ण कुमार पुत्र कौर चंद निवासी गांव रानी सिद्धपुर (फाटा) पालमपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस विभाग में चंबा जिला के विभिन्न थानों में रहकर सभी लंबित मामलों का निपटारा अपनी टीम के सहयोग व वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में बड़ी ही कुशलता व शीघ्रता से किया है।

chat bot
आपका साथी