चंबा कॉलेज में रिक्त पद भरने के लिए आवाज बुलंद

कत्र्ताओं का कहना है कि कॉलेज में हिदी लोक प्रशासन शारीरिक शिक्षा का पद खाली है। लेकिन सरकार द्वारा इन पदों को भरा नहीं जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरा जाए। बैठक के दौरान हमीरपुर में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन के बारे में चर्चा की गई। इसके अलावा कॉलेज में 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:34 AM (IST)
चंबा कॉलेज में रिक्त पद भरने के लिए आवाज बुलंद
चंबा कॉलेज में रिक्त पद भरने के लिए आवाज बुलंद

संवाद सहयोगी, चंबा : डिग्री कॉलेज में एसएफआइ इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता परिसर अध्यक्ष मीनाक्षी व सचिव शानू ने की। बैठक में समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान कॉलेज की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। साथ ही आगामी रणनीति बनाई गई। बैठक में सचिव शानू ने बताया कि कॉलेज में प्राध्यापकों के पद रिक्त है। इस कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि चंबा कॉलेज में तैनात प्राध्यापकों को अन्य कॉलेज में डेटेशन पर भेजा जा रहा है, जबकि कॉलेज में पहले से ही प्राध्यापकों की कमी है। कार्यकत्र्ताओं ने बैठक के दौरान इसका विरोध जताया। कार्यकत्र्ताओं का कहना है कि कॉलेज में हिदी, लोक प्रशासन, शारीरिक शिक्षा का पद खाली है, लेकिन सरकार द्वारा इन पदों को भरा नहीं जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरा जाए। बैठक के दौरान हमीरपुर में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन के बारे में चर्चा की गई। इसके अलावा कॉलेज में 18 से 20 अक्तूबर को आयोजित की जाने वाली रैली के बारे में भी विचार विर्मश किया गया। कॉलेज में स्टाफ की कमी को लेकर रैली का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी