ऑनलाइन पढ़ाई के साथ कलाकृतियां बना रहे बच्चे

लॉकडाउन व क‌र्फ्यू ने शिक्षा का स्वरूप बदल दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 07:46 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 07:46 PM (IST)
ऑनलाइन पढ़ाई के साथ कलाकृतियां बना रहे बच्चे
ऑनलाइन पढ़ाई के साथ कलाकृतियां बना रहे बच्चे

संवाद सहयोगी, चंबा : लॉकडाउन व क‌र्फ्यू ने शिक्षा का स्वरूप बदल दिया है। कल तक बैग के साथ विद्यालय जाने वाले बच्चे अब घर पर ही ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। लॉकडाउन के शुरुआती दौर में लूडो, शतरंज व कैरम बोर्ड के अलावा मोबाइल पर गेम व टेलीविजन देख मन बहलाने वाले बच्चे अब ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था होने से पूरा दिन पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूली बच्चे इस समय का सदुपयोग करने के लिए अन्य कलात्मक क्रियाकलापों में भी सक्रिय हैं। शिक्षा खंड हरदासपुरा के बीआरसीसी अप्पर प्राइमरी अश्वनी मेहता ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करियां का अजय, राधिका, चंदन, पुनीत मिट्टी के खिलौने एवं कागज से अलग-अलग कलाकृतियां बनाकर अपनी कला को निखार रहे हैं। बच्चों के यह क्रियाकलाप उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करता है एवं उनका उत्साहवर्धन भी करता है।

ऑनलाइन पढ़ाई में भी विद्यार्थी घर बैठे ही टेस्ट देने के साथ अपनी उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज करा रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से दूरदर्शन पर उपलब्ध कराई जा रही शिक्षण सामग्री से फिलहाल जिले के उच्च विद्यालय के नौवीं व दसवीं कक्षा के हजारों छात्र-छात्राएं लाभ ले रहे हैं। निजी स्कूलों में भी छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई के साथ उनकी उपस्थिति भी दर्ज कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी