पांगी व भरमौर में बर्फबारी से बढ़ी ठंड

चुस्की लेते देखे गए। सुबह उपमंडल भरमौर की ऊपरी पहाड़ियों मणिमहेश जालसू जोत कुगति खप्पर पांगी की चोटियों हुडान भुटोरी साचपास सुराल भटोरी चस्क भटोरी सेचू मिधल में हल्का हिमपात दर्ज किया गया। क्षेत्र की पहाड़ियों पर होने वाले हिमपात से जिले में ठंड से पहले की अपेक्षा बढ़ गई है। रात के समय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 07:30 PM (IST)
पांगी व भरमौर में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
पांगी व भरमौर में बर्फबारी से बढ़ी ठंड

जागरण टीम, चंबा/पांगी : जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बुधवार को बारिश होने से ठंड का प्रकोप फिर बढ़ गया है। भरमौर व पांगी की ऊपरी पहाड़ियों पर होली से एक दिन पूर्व हल्का हिमपात हुआ। उपमंडल भरमौर की ऊपरी पहाड़ियों मणिमहेश, जालसू जोत, कुगती, खप्पर, पांगी की चोटियों हुड़ान, भुटोरी, साचपास, सुराल भटोरी, चस्क भटोरी, सेचू, मिधल में हल्की बर्फबारी हुई है। ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी लोग रात के समय लोग ठंड से बचने के लिए आग जलाकर ही समय व्यतीत कर रहे हैं। भरमौर व पांगी की चोटियों में बर्फबारी होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। ग्रामीण राजीव कुमार, नरेश कुमार, कपिल कुमार, बचन सिंह, प्रमोद कुमार व हरिया राम का कहना है कि भरमौर और पांगी की ऊपरी चोटियों में हल्का हिमपात होने के बाद निचले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। वहीं जिला मुख्यालय चंबा में बुधवार दोपहर बाद बारिश व ओलावृष्टि हुई। इससे बाजार में सन्नाटा छा गया। सभी लोग ओलावृष्टि से बचने के लिए दुकानों व घरों में घुस गए। जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की ओलावृष्टि हुई है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। ओलावृष्टि से पलम, खुमानी व गंदम की फसल को बेहद नुकसान पहुंचता है। आजकल फलों के पेड़ों पर फूल निकल रहे होते हैं। इससे ओलावृष्टि से उन्हें काफी नुकसान पहुंचता है। किसानों को मटर की फसल के बाद अब पलम की फसल के बंपर पैदावार होने की उम्मीद थी लेकिन ओलावृष्टि ने किसानों व बागवानों को नुकसान होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी