भरमौर स्कूल में मेधावी बच्चों को स्मार्ट फोन वितरित

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:05 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:05 AM (IST)
भरमौर स्कूल में मेधावी बच्चों को स्मार्ट फोन वितरित
भरमौर स्कूल में मेधावी बच्चों को स्मार्ट फोन वितरित

फोटो सहित........

संवाद सहयोगी, भरमौर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गैर सरकारी संगठन जैम्स के अध्यक्ष डा. केहर सिंह, सलाहकार एवं सदस्य सहायक निदेशक भेड़ विकास डा. सतीश कपूर व प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने गद्दी समुदाय के मेधावी बच्चों को स्मार्ट फोन दिए।

उन्होंने कहा कि गद्दी समुदाय विशेषकर जनजातीय क्षेत्र भरमौर के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए न तो कोई निर्देश मिलता है और न ही गरीब परिवार के बच्चों को कोई मंच मिल रहा है। इस कारण गद्दी समुदाय के बच्चों की काबिलियत का सदुपयोग देश हित में नहीं हो रहा है। डा. केहर सिंह ठाकुर ने कहा कि गद्दी एजुकेशन मिशन स्पोर्ट 18 मेधावी बच्चों की उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण व कोचिग का खर्च वहन कर रहा है। इसके अलावा 17 अन्य बच्चों को प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए कोचिग का खर्च उठा रहा है। प्रधानाचार्य ने कहा कि गद्दी समुदाय के जो बच्चे दसवीं व इससे अगली कक्षाओं की परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हैं उन्हें संगठन की ओर से आर्थिक मदद दी जाती है। मेधावी बच्चों को देश के किसी भी कोने में कोचिग के लिए संगठन की ओर से मदद की जा रही है। डा. सतीश कपूर ने मेधावी बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा में मदद के लिए 10 स्मार्ट फोन भेंट किए हैं। संगठन की इस पहल की गद्दी समुदाय सराहना कर रहा है।

chat bot
आपका साथी