दुकानदारों ने नगर पंचायत की दुकानों को खुद की संपत्ति बनाया

नगर पंचायत चुवाड़ी के तहत आने वाले दुकानदारों ने पंचायत के लाखों रुपये पर कुंडली मार रखी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 06:02 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 06:02 AM (IST)
दुकानदारों ने नगर पंचायत की दुकानों को खुद की संपत्ति बनाया
दुकानदारों ने नगर पंचायत की दुकानों को खुद की संपत्ति बनाया

संवाद सहयोगी, चुवाड़ी : नगर पंचायत चुवाड़ी के तहत आने वाले दुकानदारों ने पंचायत के लाखों रुपये पर कुंडली मार रखी है। दुकानदारों की ओर से सबलेट की गई दुकानों की वजह भी अरसे से किराया न मिल पाना कारण माना जा रहा है। जबकि कई माह से किराया न भरने वाले दुकानदारों को नगर परिषद चुवाड़ी अब नोटिस थमाने की तैयारी में है।

नगर पंचायत चुवाड़ी में दर्जनों ऐसी दुकानें हैं जिनको किरायेदारों ने दूसरे लोगों को किराये पर दे रखा है। वहीं कई ऐसी दुकानें भी हैं जिन्हें अंदर खाते लाखों रुपये लेकर बेचा जा चुका है जबकि कानूनी तौर पर ये दुकानें न तो बेची जा सकती हैं और न ही हस्तांतरित की जा सकती है।

लंबे अरसे से यह धंधा जारी है। इससे नगर पंचायत को करोड़ों का चूना लग चुका है। आलम यह है कि बाहरी राज्यों तक के लोग नगर पंचायत के लोगों के हक पर कुंडली मारते हुए दुकानों पर कब्जा किए बैठे हैं।

इस मामले को लेकर नगर पंचायत चुवाड़ी के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चाढक ने बताया कि यह मामला काफी समय से उठता रहा है जिस पर आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नगर पंचायत चुवाड़ी की दुकानों को बाहरी राज्य के लोगों को सबलेट किया गया है जिस कारण नगर पंचायत चुवाड़ी की दुकानों के किराये के लाखों रुपये लंबे समय से लंबित पडे़ है। उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चाढक का कहना है कि जो दुकानदार दुकानों के किराये का भुगतान नहीं कर रहे हैं जल्द ही उनकी दुकानों को सील कर दिया जाएगा व जिन दुकानदारों ने दुकानें सबलेट की हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

----

मामला ध्यान में आया है। जिन दुकानदारों ने दुकानें सबलेट की हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

-अशोक शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर पंचायत चुवाड़ी।

chat bot
आपका साथी