तेलका में 52 स्वयंसेवी छेड़ेंगे सफाई अभियान

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका में शुक्रवार को एनएसएस के तहत सात दिवसीय शिविर का आगाज हुआ। इसका शुभारंभ स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रेम राज चौहान ने किया। इस मौके पर स्कूल के एनएसएस प्रभारी अजय कुमार व सह-प्रभारी अनीता देवी ने स्वंयसेवियों को एनएसएस के बारे में विस्तारपूर्वक? समझाया। उन्होंने कहा कि छात्रों में समाज सेवा को प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा यह योजना चलाई गई है। इसमें छात्रों को सामाजिक कार्यों में सहयोग लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करने व आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई करने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि छात्र बड़े होकर समाज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 05:29 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 06:53 AM (IST)
तेलका में 52 स्वयंसेवी छेड़ेंगे सफाई अभियान
तेलका में 52 स्वयंसेवी छेड़ेंगे सफाई अभियान

फोटो सहित-

संवाद सहयोगी, तेलका : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका में शुक्रवार को एनएसएस के तहत सात दिवसीय शिविर का आगाज हुआ। इसका शुभारंभ स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रेमराज चौहान ने किया। इस मौके पर स्कूल के एनएसएस प्रभारी अजय कुमार व सह-प्रभारी अनीता देवी ने स्वयंसेवियों को एनएसएस के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने कहा कि छात्रों में समाज सेवा को प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा यह योजना चलाई गई है। इसमें छात्रों को सामाजिक कार्यों में सहयोग, लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करने व आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई करने के लिए प्रेरित किया जाता है, ताकि छात्र बड़े होकर समाज सेवा के प्रति तत्पर रहें। इस मौके पर स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रेम राज चौहान ने भी स्वयंसेववियों से समाज सेवा करने का आह्वान किया। स्कूल के एनएसएस प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि यह शिविर सात दिन तक चलेगा, जिसमें 52 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। इसमें स्वयंसेवियों को स्त्रोत व्यक्ति विभिन्न विभागों की कार्यशैली के बारे में जागरूक करेंगे तथा आसपास के गांवों में साफ-सफाई भी की जाएगी। इस मौके पर इंदु जगवान, वीर सिंह, निशा तथा वंदना आदि अध्यापकों ने भी स्वयं सेवियों का मार्गदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी