सातवीं का गो¨वद ठाकुर 96.5 फीसद अंक के साथ अव्वल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर के छठी कक्षा में साहिल शर्मा 71 फीसदी अंक लेकर प्रथम रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 05:10 PM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 05:10 PM (IST)
सातवीं का गो¨वद ठाकुर 96.5 फीसद अंक के साथ अव्वल
सातवीं का गो¨वद ठाकुर 96.5 फीसद अंक के साथ अव्वल

संवाद सहयोगी, भरमौर : शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में सोमवार को पहली से नौवीं कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में भी परिणाम घोषित किया गया। छठी कक्षा के साहिल शर्मा ने 71 फीसद अंक लेकर प्रथम व अमित कुमार ने 66.8 फीसद अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। सातवीं के गो¨वद ठाकुर 96.5 फीसद अंक लेकर प्रथम व गोनिक सन्याल 90.7 फीसद अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा आठवीं में नवजोत ¨सह 77.4 फीसद अंक लेकर प्रथम व नवीन कुमार 64.6 फीसद अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। नौवीं के मनीष कुमार ने प्रथमव मोहित शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर के वार्षिक परीक्षा परिणाम में छठी कक्षा की कविता प्रथम, बेबी दूसरे व स्नेहा तृतीय स्थान पर रही। सातवीं कक्षा में दिव्य भारती प्रथम, भवानी दूसरे व मधुबाला तृतीय स्थान पर रही। आठवीं कक्षा में भानु प्रिया पहले, नंदिनी दूसरे व महक तृतीय स्थान पर रही। नौवीं कक्षा में रिया व मानसी प्रथम, सपना द्वितीय व रितिका तृतीय स्थान पर रही।

वहीं, जय कृष्ण गिरी पब्लिक हाई स्कूल की पहली कक्षा में अनन्य शर्मा व अथर्व ठाकुर 99.5 फीसद अंकों के साथ प्रथम, सूजल ठाकुर 96.6 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। दूसरी कक्षा में आरव 99.5 फीसद अंकों के साथ प्रथम व मन्नत शर्मा 99 फीसद अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। तीसरी कक्षा में महेश कपूर 98.75 फीसद अंकों के साथ प्रथम व रिदिमा 97.75 फीसद अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही। चौथी कक्षा में वैशाली 99.75 फीसद अंक लेकर प्रथम व सौयाल 97.75 फीसद अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे। पांचवीं कक्षा में वंशिका 96.87 फीसद अंक लेकर प्रथम व श्रेया 92.87 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। छठी कक्षा में विशेष जसवाल 98.94 फीसद अंकों के साथ प्रथम व अर्पिता 97.68 फीसद अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। सातवीं कक्षा में नंदिनी 92.6 फीसद अंक लेकर प्रथम व नताशा 87.9 फीसद अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रही। आठवीं कक्षा में खुशबू 95 फीसद अंकों के साथ प्रथम व अमन कौशल 93.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। नौवीं कक्षा में वंश जसवाल 98.28 अंक के साथ प्रथम व अंशुल 95.28 फीसद अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे।

वहीं, शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल भरमौर के वार्षिक परीक्षा परिणाम में पहली कक्षा भाग ए में आद्विका प्रथम, सारांश द्वितीय व रिदिमा तृतीय स्थान पर रहे। बी कक्षा में तनीशा प्रथम, अनुष्का द्वितीय व परीश तृतीय स्थान पर रहा। दूसरी कक्षा में इरा चौहान प्रथम, शिवांग द्वितीय व दीक्षिता तृतीय स्थान पर रही। तीसरी कक्षा में शानवी प्रथम, दीपक द्वितीय व शिवानी तृतीय स्थान पर रहे। चौथी कक्षा ए सत्र में कृतिका प्रथम, कनिष्क द्वितीय व सारिका तृतीय स्थान पर रही। बी सत्र में अंशिका प्रथम, नैतिक द्वितीय व अंशिका कपूर तृतीय स्थान पर रहे। पांचवीं कक्षा में अर्जित प्रथम, निवेदिता द्वितीय व आर्यन तृतीय स्थान पर रहे। छठी कक्षा में अक्षत प्रथम, सक्षम द्वितीय व निहारिका तृतीय स्थान पर रहे। सातवीं कक्षा में संचिता प्रथम, कार्तिक द्वितीय व पारुल तृतीय स्थान पर रहे। आठवीं कक्षा में लवीश प्रथम, रोहित द्वितीय व साक्षी तृतीय स्थान पर रहे। नौवीं कक्षा में अतुल प्रथम, अरंजन द्वितीय व पूनम तृतीय स्थान पर रहे।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पहले तीन स्थानों पर रहने वाली छात्राओं को प्रधान ग्राम पंचायत भरमौर सुलोचना कपूर व एसएमसी प्रधान इंदू शर्मा ने डिक्शनरी देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी