मैथ ओलंपियाड में तीसा स्कूल की मनीषा प्रथम

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा में बुधवार को उपमंडल चुराह के बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 07:05 PM (IST)
मैथ ओलंपियाड में तीसा स्कूल की मनीषा प्रथम
मैथ ओलंपियाड में तीसा स्कूल की मनीषा प्रथम

संवाद सूत्र, सेईकोठी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा में बुधवार को उपमंडल चुराह के बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन हुआ। इस मौके पर स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य घनश्याम ठाकुर भी मौजूद रहे। इसमें 21 विद्यालयों के 78 बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी, वैज्ञानिक क्रियाकलाप, मॉडल व मैथ ओलंपियाड का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मान ¨सह ठाकुर ने अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कार बांटे। आठवीं कक्षा वर्ग में मैथ ओलंपियाड में तीसा स्कूल की मनीषा ने पहला, चिरवाड़ी स्कूल के जीवन ठाकुर ने दूसरा और मिडिल स्कूल पुखतला की दिशा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दसवीं कक्षा में तीसा के पंकज कुमार ने पहला, जसौरगढ़ की कुमारी लता ने दूसरा और सेईकोठी स्कूल की प्रियंका ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग की विज्ञान गतिविधियों में जसौरगढ़ की रीता देवी और गणेश कुमार ने पहला स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी