चट्टानें व मलबा गिरने से कामगार की मौत

भरमौर-कुगति मार्ग को चौड़ा करने के कार्य में जुटे एक कामगार की चट्टानों व मलबे में दबने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 09:28 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:18 AM (IST)
चट्टानें व मलबा गिरने से कामगार की मौत
चट्टानें व मलबा गिरने से कामगार की मौत

संवाद सहयोगी, भरमौर : भरमौर-कुगति मार्ग को चौड़ा करने के कार्य में जुटे एक कामगार की चट्टानों व मलबे में दबने से मौत हो गई। पहचान 46 वर्षीय चुनी लाल पुत्र चेत राम निवासी गांव देहग्रां तहसील तीसा के रूप में हुई है।

इन दिनों भरमौर-कुगति सड़क की चौड़ाई का कार्य चला हुआ है। चुनी लाल ड्रिलिग का काम करता था। रविवार को भी वह चोली वाली माता (हड़सर) नामक स्थान पर ड्रिलिग का कार्य कर रहा था। इस दौरान शाम के समय अचानक सड़क के ऊपरी तरफ से पत्थर गिरने शुरू हो गए। जैसे ही पत्थर गिरने शुरू हुए तो उसके साथ काम कर रहे अन्य कामगार भागने लगे। उनके साथ वह भी भागने लगा लेकिन इसी दौरान एक पत्थर उसकी टांग पर आ लगा, जिस कारण वह जमीन पर गिर पड़ा। इतने में बड़े-बड़े पत्थर व मलबा उसके ऊपर आ गिरा। वह इसके नीचे दब गया। अन्य कामगारों ने इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस की टीम एसआइ अरविद के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। जेसीबी की मदद से मलबे को वहां से हटाकर शव को बाहर निकाला गया। कामगार की शिनाख्त करने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गई। इस मामले में एसआइ अरविद ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी