भूस्खलन की जद में होली बाजार, बारिश-बर्फबारी ने बढ़ाई चिंता

landslide risk holi bazar, होली बाजार में बर्फबारी और भारी बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है।

By Edited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 03:18 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 03:19 PM (IST)
भूस्खलन की जद में होली बाजार, बारिश-बर्फबारी ने बढ़ाई चिंता
भूस्खलन की जद में होली बाजार, बारिश-बर्फबारी ने बढ़ाई चिंता

जेएनएन, होली। पिछले वर्ष सितंबर में बारिश की जद में आए होली बाजार के वजूद का खतरा अभी टला नहीं है। यहां पर सड़क का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन की जद में आ गया है। इससे यहां पर दुकानों व मकानों को खतरा पैदा हो गया है। लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी ने लोगों की दिक्कत बढ़ा दी है।

इन तमाम परिस्थितियों के बीच भूस्खलन को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से अभी तक कोई भी पहल नहीं की गई है। नतीजतन लोगों का गुस्सा भी यहां पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के चलते सरकार और प्रशासन पर निकल रहा है और वह इसे एक बड़ी नाकामी बता रहे हैं। सितंबर माह में हुई बारिश के कारण होली बाजार की सड़क भूस्खलन की जद में आकर गिर गई थी।

सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के चलते बाजार का आधा हिस्सा भी कट हो गया है और दुकानदारों को भी यहां पांच माह से मुश्किल उठानी पड़ रही है। यदि यहां पर जल्द अस्थायी तौर पर मकानों को बचाने के लिए राहत कार्य नहीं किया गया तो दो मकान भूस्खलन की जद में आकर जमींदोज हो जाएंगे, तो कई अन्य मकानों के गिरने की स्थिति भी बन जाएगी। लोगों का कहना है कि खतरे की जद में आए होली बाजार के बचाव के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इससे प्रशासन और सरकार की संवेदनहीनता भी साफ झलक रही है।

बहरहाल, हाल ही में हुई परियोजना सलाहकार समिति की बैठक में पंचायत समिति सदस्य होली-कुठेड अनूप कुमार और सांह पंचायत के प्रधान अशोक सांख्यान ने होली बाजार में पैदा हुए खतरे का मामला विधायक के समक्ष उठाया है। इस पर विधायक जिया लाल ने लोक निर्माण विभाग को मकानों के बचाव के लिए जल्द कार्य शुरू करने के आदेश दिए हैं।

भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर का कहना है होली बाजार में हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए जल्द कार्य आरंभ करने के आदेश दिए हैं। कार्य में देरी क्यों हुई है, इस बारे में जांच की जाएगी। होली बाजार में हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए उचित कदम उठाने के लिए संबंधित विभाग से स्वयं बात करूंगा।

chat bot
आपका साथी