सीमा पर मुस्तैद है आयुर्वेदिक विभाग की टीम

मांग की थी ताकि कोरोना से स्वास्थ्य कर्मचारियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 04:50 PM (IST)
सीमा पर मुस्तैद है आयुर्वेदिक विभाग की टीम
सीमा पर मुस्तैद है आयुर्वेदिक विभाग की टीम

संवाद सहयोगी, चंबा : आयुर्वेदिक विभाग ने जिले की सीमा पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों को पीपीई किट और एन95 मास्क मुहैया करवाए हैं, ताकि कोरोना की जंग में जीत हासिल की जा सके। विभाग ने चंबा के प्रवेश द्वार होली के पास लाके वाली माता, कटोली बंगला, सांझी नाला तथा द्रम्मण में स्टाफ की तैनाती की है। इस जगहों पर जिले में आने वालों सहित पूरे क्षेत्रों में कड़ी नजर रखी जा रही है। विभाग ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पीपीई किट व एन95 मास्क दे दिए हैं।

विभाग ने प्रदेश सरकार से एन 95 मास्क व पीपीई किट की मांग की थी, ताकि कोरोना से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सभी जांच केंद्रों में दो- दो चिकित्सक और दो-दो फार्मासिस्ट की तैनाती की है। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए थर्मल स्क्रीनिग के लिए 10 स्कैनर व 20 ऑक्सीमीटर प्रयोग में लाए जा रहे हैं। इन जांच केंद्रों के अलावा आयुर्वेदिक विभाग के स्वास्थ्य केंद्रों सलूणी, भरमौर, पांगी तीसा में दो-दो स्कैनर दिए गए हैं। विभाग लगातार लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहा है। सभी केंद्रों से दिन में दो बार रिर्पोट जिला मुख्यालय में ऑनलाइन भेजी जा रही है। सुबह 11 बजे तथा रात सात बजे जांच केंद्रों से पूरा आंकड़ा प्रेषित किया जाता है। इसके अलावा सभी कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा भी दिया जा रहा है, ताकि फ्रंट लाइन पर लड़ रहे कोरोना योद्धाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके। उधर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी अनिल गर्ग ने बताया कि बार्डर पर तैनात सभी कर्मचारियों को पीपीई किट व एन95 मास्क मुहैया किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी