पार्किंग से रेट लिस्ट गायब, वसूले जा रहे मनमाने दाम

चंबा शहर में पार्किंग फीस के नाम पर वाहन चालकों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 11:51 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 11:51 PM (IST)
पार्किंग से रेट लिस्ट गायब, वसूले जा रहे मनमाने दाम
पार्किंग से रेट लिस्ट गायब, वसूले जा रहे मनमाने दाम

संवाद सहयोगी, चंबा : शहर में पार्किंग फीस के नाम पर वाहन चालकों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। ठेकेदारों के इस गोरखधंधे को लेकर परिवहन निगम खामोश है लेकिन इस अव्यवस्था से शहर का हर नागरिक आहत है। परिहवन निगम ने पार्किंग की नीलामी से अपनी तिजौरी तो भर ली, लेकिन ठेकेदारों को पार्किंग फीस वसूलने की खुली छूट दे दी। इसके चलते शहर के वाहन चालक खुद को ठगा-सा महसूस करते हैं, वहीं बाहर से आने वाले पर्यटक ठेकेदारों की मनमानी का शिकार हो जाते हैं।

शहर में ट्रैफिक समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए विभिन्न पार्किंग स्थल तो बने हैं, लेकिन यहां मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। ठेकेदार परिवहन निगम की तरफ से तय दरों के हिसाब से पार्किंग फीस नहीं वसूल रहे। नियम के मुताबिक एक घंटे का वाहन से बीस रुपये, दो घंटे के चालीास रुपये फीस का प्रावधान किया गया है, लेकिन ठेकेदार मनमाने दाम वसूल रहे हैं। शनिवार को भी तीसा से मान सिंह व चंबा से भुपेंद्र से दो गाड़ियों के अलग-अलग दाम वसूले गए। मान सिंह ने बताया कि उन्होंने दोनों गाड़ियों को एक घंटे के लिए पार्क किया था, लेकिन एक गाड़ी के 40 रुपये तथा दूसरी गाड़ी के 60 रुपये वसूले गए। उन्होंने बताया कि पार्किंग के सामने पहले ठेकेदार ने रेट लिस्ट लगाई थी, जिसे अब हटा दिया गया है। उधर, आरएम चंबा सुभाष ने बताया कि पार्किंग फीस रेट से अधिक वसूल करने की शिकायतें मिल रही हैं। यदि ठेकेदार तय रेट से अधिक फीस वसूल करते हैं तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी