भड़ोह, निहुंई व हमलगला में तीन करोड़ से बनेंगे पंचायत भवन

विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र चुराह के त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 08:03 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 08:03 PM (IST)
भड़ोह, निहुंई व हमलगला में तीन करोड़ से बनेंगे पंचायत भवन
भड़ोह, निहुंई व हमलगला में तीन करोड़ से बनेंगे पंचायत भवन

संवाद सहयोगी, चंबा : विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत पंचायत भड़ोह, निहुंई व हमलगला में पंचायत भवन की आधारशिला रखी। हमलगला में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि करीब तीन करोड़ रुपये से भड़ोह, निहुंई व हमलगला में पंचायत भवन का निर्माण किया जाएगा। इनमें बनने वाले अतिथि गृह पर्यटकों की सुविधा के लिए बेहतर विकल्प बनेंगे। उन्होंने लोगों की मांग पर हमलेड़ नाला में ट्यूबवेल लगाने के लिए जलशक्ति विभाग को निर्देश दिए। पंचायत निहुंई में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए नई पंचायतें गठित की हैं। पूर्व प्रधान बलदेव सिंह ने 15 समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। डा. हंसराज ने जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता को थारूई गांव में जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द क्षेत्र की पुरानी पेयजल लाइनों को बदला जाएगा। उन्होंने युवक मंडल भड़ोह व ज्वाला महिला मंडल कठेटू को 51 हजार रुपये देने की घोषणा की।

इस मौके पर पंचायत समिति चंबा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह, जिला भाजपा मंडल सचिव दीपक शर्मा, भाजयुमो जिला महामंत्रीएडवोकेट रविद्र, चुराह मंडल उपाध्यक्ष शुभम ठाकुर, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमन राठौर, खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर, तहसीलदार लक्ष्मण सिंह, पूर्व प्रधान पुखरी गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी