एक हजार भक्तों ने नवाया भलेई मंदिर में शीश

संवाद सहयोगी डलहौजी जागती ज्योत के नाम से विख्यात स्वयंभू प्रकट मां भद्रकाली भलेई के दरबार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:09 AM (IST)
एक हजार भक्तों ने नवाया भलेई मंदिर में शीश
एक हजार भक्तों ने नवाया भलेई मंदिर में शीश

संवाद सहयोगी, डलहौजी : जागती ज्योत के नाम से विख्यात स्वयंभू प्रकट मां भद्रकाली भलेई के दरबार में शुक्रवार को सप्तमी के पावन अवसर पर भक्तों की लंबी कतारें लगी। मंदिर में शुक्रवार तड़के से ही काफी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था और देर शाम तक मंदिर में भक्तों की कतारें लगती रहीं।

मां के दर्शनों के लिए कतारों में लगे भक्तों के जयकारों से समूचा भलेई क्षेत्र मां भद्रकाली के रंग में रंगा दिखा। शुक्रवार को पंजाब व जम्मू से भी लगभग 1000 भक्तों ने माता के दरबार में हाजिरी लगाकर माता का आशीर्वाद ग्रहण किया। वहीं दर्शनों के दौरान भक्तों ने कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा मानदंडों की भी अनुपालना की। भलेई मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष कमल ठाकुर ने बताया कि शनिवार को अष्टमी व श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर मंदिर में प्रथम नवरात्र से मंदिर के मुख्य पुजारी डाक्टर लोकी नंद शर्मा की देखरेख में आरंभ हुआ दुर्गा सप्तमशती का पाठ हवन के साथ संपूर्ण होगा। नवरात्र दौरान मंदिर में कोरोना से बचाव के सभी मानदंडों की अनुपालना की गई। जबकि भक्त भी कोरोना से बचाव के प्रति काफी जागरूक रहे।

chat bot
आपका साथी