सुंडला स्कूल में स्वयंसेवियों ने संवारी फूल की क्यारियां

संवाद सूत्र सुंडला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंडला में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्कूल परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा फूल की क्यारियों को संवारा गया। साथ ही आसपास भी साफ-सफाई की गई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार तथा ज्योति कुमारी ने कहा कि सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई की जाएगी। साथ ही लोगों को भी स्वच्छता के बारे में जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 05:08 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 05:08 PM (IST)
सुंडला स्कूल में स्वयंसेवियों ने संवारी फूल की क्यारियां
सुंडला स्कूल में स्वयंसेवियों ने संवारी फूल की क्यारियां

संवाद सूत्र, सुंडला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंडला में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्कूल परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने फूल की क्यारियों को संवारा गया। साथ ही आसपास भी साफ-सफाई की गई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार तथा ज्योति कुमारी ने कहा कि सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई की जाएगी। साथ ही लोगों को भी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने स्वयंसेवियों को जागरूक करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलकूद व शिक्षा सहित एनएसएस शिविरों का विशेष महत्व है। ऐसे शिविरों में भाग लेकर विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने स्कूली बच्चों व स्टाफ को एनएसएस की पूर्ण जानकारी दी और शिविर की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गंदगी आज समाज में ज्वलंत समस्या बनकर उभरी है। यदि जल्द ही इस समय का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में यह समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेगी, जिससे कि बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि गंदगी न फैलाएं तथा पर्यावरण को स्वच्छ तथा सुंदर बनाए रखने के लिए सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी