लुड्डू स्कूल में स्वयंसेवी जगाएंगे स्वच्छता की अलख

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुड्डू में स्वयंसेवियों की ओर से ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 04:54 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 04:54 PM (IST)
लुड्डू स्कूल में स्वयंसेवी जगाएंगे स्वच्छता की अलख
लुड्डू स्कूल में स्वयंसेवी जगाएंगे स्वच्छता की अलख

संवाद सहयोगी, चंबा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुड्डू में वीरवार को एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर प्रधानाचार्य जितेश्वर सूर्या विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रभारी केवल शर्मा व आरती देवी ने बताया कि शिविर सात दिन तक चलेगा। इस दौरान स्वयंसेवियों की ओर से स्कूल परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाएगा। क्षेत्र के ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। शिविर के पहले दिन स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी दी गई। सात दिन के शिविर के लिए भी रूपरेखा बनाई गई। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों के लिए चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। शिविर के चौथे दिन गोद लिए गांव जुम्महार में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का महत्व बताया जाएगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि एनएसएस शिविर के माध्यम से ही समाज के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का अवसर प्रदान होता है। इस मौके पर स्वयंसेवी रोहित, अभिषेक, सुभाष, मनजीत, कनिका, आरती, अंबिया, बबीता व स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी