एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने बनाई धरने की रणनीति

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने मांगों के समर्थन में धरना देने के लि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 04:40 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 04:40 AM (IST)
एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने बनाई धरने की रणनीति
एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने बनाई धरने की रणनीति

संवाद सहयोगी, चंबा : न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने मांगों के समर्थन में धरना देने के लिए रणनीति बनाई। शुक्रवार को जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल ने अन्य पदाधिकारियों के साथ सरकारी विभागों में जाकर कर्मचारियों से मुलाकात की।

उन्होंने कर्मचारियों को 24 अक्टूबर को होने वाले सांकेतिक धरने में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने लोक निर्माण, वाइल्ड लाइफ व वन विभाग कार्यालय करियां, डीआरडीए चंबा, शिक्षा विभाग, खंड विकास व एसडीएम कार्यालय में जाकर कर्मचारियों को जागरूक किया। सुनील जरयाल ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना में सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारी को पूरी पेंशन, जीपीएफ आदि सभी लाभ मिलते हैं। नई पेंशन योजना में कर्मचारी को सेवानिवृत्त होने पर 60 प्रतिशत राशि ही मिलती है। इसे भी टैक्स काटकर दिया जाता है। 2002 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से वंचित रखा गया है। सरकार ने इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम शुरू की है। पुरानी पेंशन योजना ही उनके बुढ़ापे का सहारा है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि विधानसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके। नई पेंशन योजना में निवेश पूर्ण रूप से बाजार तय करता है। इस कारण एक ही समय में नियुक्त कर्मचारियों की निवेश राशि में भारी अंतर आता हैं। नई पेंशन योजना में कर्मचारियों का सीपीएस में बेसिक पे का 10 प्रतिशत ही काटा जाता हैं। इसमें दस प्रतिशत हिस्सा सरकार डालती है। पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारी वेतन का 80 प्रतिशत हिस्सा जीपीएफ में निवेश कर सकता है। पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए महासंघ चार वर्ष से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष कर रहा है। केंद्र की अधिसूचना के अंतर्गत जो भी कर्मचारी नई पेंशन योजना में आता है अगर उसकी मृत्यु या वह सेवाकाल के दौरान हादसे में दिव्यांग हो जाता है तो उसके परिवार को 1972 नियमावली के तहत पुरानी पेंशन दी जाती है। हिमाचल में इस अधिसूचना को लागू करने के लिए लगातार सरकार के समक्ष मांग उठाई जा रही है लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस मौके पर जिला महासचिव विजय शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष व्यास देव, पूर्व जिलाध्यक्ष अमित जरयाल, महिला विग अध्यक्ष रचना महाजन, जिला महिला विग संयुक्त सचिव कृष्णा, मुख्य योजनाकार सुषमा चौहान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी