भलेई मंदिर में सात हजार भक्तों ने टेका माथा

डलहौजी चैत्र मास के दूसरे नवरात्र पर रविवार को भी भद्रकाली भलेई माता मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 04:32 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 06:00 PM (IST)
भलेई मंदिर में सात हजार भक्तों ने टेका माथा
भलेई मंदिर में सात हजार भक्तों ने टेका माथा

संवाद सहयोगी, डलहौजी : चैत्र मास के दूसरे नवरात्र पर रविवार को भी भद्रकाली भलेई माता मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी। दूसरे नवरात्र पर भलेई मंदिर में करीब सात हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाकर मां भगवती भलेई का आशीर्वाद प्राप्त किया। रविवार तड़के भलेई मंदिर के पुजारियों द्वारा मंदिर के गर्भगृह के कपाट खोलने के साथ ही भक्तों द्वारा दर्शन करने का क्रम शुरू हो गया था। सुबह दस बजे तक मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लग गई थीं। दोपहर को तीखी धूप में भी हजारों भक्त मां भलेई के दर्शन करने के लिए घंटों तक कतारों में लगे रहे। उधर, कई परिवार अपने बच्चों के मुंडन संस्कारों के लिए भलेई मंदिर में बैंड बाजों के साथ पहुंचे थे। इस दौरान मंदिर प्रबंधक समिति के सदस्य स्वयंसेवियों के तौर पर भक्तों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रख रहे थे। वहीं पुलिस बल भी भक्तों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद था। भलेई मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष कमल ठाकुर ने बताया कि समिति द्वारा भक्तों के लिए पेयजल इत्यादि व रात्री ठहराव की पूर्ण व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद है। उन्होंने बताया कि रविवार को दूसरे नवरात्र पर चंबा जिला व प्रदेश के अन्य जिलों सहित पंजाब व जम्मू क्षेत्र से भी हजारों भक्तों ने मां भलेई के दरबार में हाजिरी लगाई। ठाकुर ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए दूसरे नवरात्र पर भी मंदिर परिसर में आस्थावानों की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया था। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। उधर, भलेई पहुंचे भक्तों के चलते भलेई के व्यापारियों का कारोबार भी चल निकला है। लोगों ने भलेई बाजार में प्रसाद, माता की तस्वीरों, चुनरी व खिलौनों इत्यादि की खूब खरीदारी की।

chat bot
आपका साथी