मिंजर मेला फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज

का आगाज किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता का पहला मैच आंबेडकर यूथ क्लब चंबा व चंबा यूथ क्लब खेला गया। इस मैच में आंबेडकर यूथ क्लब ने चंबा यूथ क्लब को 4-0 से हराया। दूसरे मैच में आंबेडकर स्पोटर्स क्लब चंबा ने जुखराड़ी क्लब को 2-0 से हराया। तीसेर मैच में एफसी खैरी ने एफसी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 06:31 PM (IST)
मिंजर मेला फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज
मिंजर मेला फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज

संवाद सहयोगी, चंबा : चंबा चौगान में वीरवार को मिजर मेला फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का पहला मैच आंबेडकर यूथ क्लब चंबा व चंबा यूथ क्लब में हुआ। इसमें आंबेडकर यूथ क्लब ने चंबा यूथ क्लब को 4-0 से हराया। दूसरे मैच में आंबेडकर स्पो‌र्ट्स क्लब चंबा ने जुखराड़ी क्लब को 2-0 से हराया। तीसेर मैच में एफसी खैरी ने एफसी चंबा को टाई ब्रेकर में 4-3 से हराया। चौथे मैच में एफसी बटाला ने बकलोह को 4-0 से हराया। सचिव नरेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल शुक्रवार को खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में 14 टीमें भाग ले रही हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी