आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मिड-डे मील वर्कर सड़क पर उतरीं

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका यूनियन व मिड डे मील वर्कर यूनियन ने बुधवार चुवाड़ी में रैली निकालकर रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 04:14 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 04:14 PM (IST)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मिड-डे मील वर्कर सड़क पर उतरीं
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मिड-डे मील वर्कर सड़क पर उतरीं

संवाद सहयोगी, चुवाड़ी : ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर सीटू से संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका यूनियन व मिड-डे मील वर्कर यूनियन ने बुधवार को चुवाड़ी में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। यूनियन सदस्यों ने एसडीएम चुवाड़ी बचन सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मांगपत्र भी प्रेषित किया। मांगपत्र में यूनियनों ने सरकार से 45वें सम्मेलन की सिफारिशों को लागू करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं व मिड-डे मील वर्करों को कर्मचारी का दर्जा देने, सेवानिवृत्ति पर पेंशन देने, आंगनबाड़ी वर्कर के वेतन में सितंबर 2018 में की गई बढ़ोतरी को लागू करने, हाईकोर्ट के आदेशानुसार समान काम के लिए समान वेतन देने व न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये करने की मांग उठाई। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों को नर्सरी स्कूल का दर्जा देने, लाभार्थियों को पोषाहार की राशि उनके खाते में डालने की बजाय पोषाहार आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा पहले की तरह दिए जाने की व्यवस्था करने, मिड-डे मील योजना व आइसीडीएस का किसी भी प्रकार से निजीकरण न करने की मांगें उठाई गई।

यूनियनों ने आरोप लगाया कि चार साल से सरकार ने एक भी मांग को पूरा नहीं किया है, जिससे उन्हें मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ा। यूनियनों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सरकार को लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका यूनियन व मिड-डे मील वर्कर यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी