कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करें पंचायत प्रतिनिधि

हित चार पंचायतों के प्रधान भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का भी पूरा ध्यान रखा गया। इस दौरान डीएसपी सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने लोगों को सुझाव दिया गया कि वे इस मुश्किल की घड़ी में अपने-अपने समुदाय के लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक करें। लोगों को अपने-अपने स्तर पर समझाएं कि वे ऐसा कोई भी कृत्य न करें जिससे कि समाज में अशांति फैले। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी के भी सांप्रदायिक सछ्वाव को ठेस पहुंचाने की अनुमति नहीं है। जनप्रतिनिधियों ने लोगों को जागरूक करते हुए क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 03:44 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:21 AM (IST)
कोरोना के खिलाफ लोगों को 
जागरूक करें पंचायत प्रतिनिधि
कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करें पंचायत प्रतिनिधि

संवाद सहयोगी, सलूणी : उपमंडल सलूणी के तहत किहार में सभी धर्मों के लोगों के साथ पुलिस ने बैठक की। बैठक में डीएसपी सलूणी रामकरणराणा, जिला परिषद अध्यक्ष  डीएस पठानिया तथा बीडीसी उपाध्यक्ष योगराज सहित चार पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे। डीएसपी ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे लोगों को शारीरिक दूरी का महत्व समझाएं। उन्हें बताएं कि वे अकारण घरों से बाहर न निकलें। वे इस मुश्किल की घड़ी में अपने-अपने समुदाय के लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक करें। अपने स्तर पर समझाएं कि वे ऐसा कोई भी कृत्य न करें, जिससे समाज में अशांति फैले। जनप्रतिनिधियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे अपने-अपने गांव व पंचायतों में लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्हें यह भी बताएंगे कि इससे किस प्रकार जंग लड़नी है। कोई घरों से न निकले और शारीरिक दूरी का नियम भी कायम रहे, इसके लिए उन्हें जागरूक भी करेंगे। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें बार-बार हाथ धोने का महत्व भी बताया जाएगा। वे पंचायतों में अपने स्तर पर सरकार व प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करवाने के लिए आगे रहेंगे।

chat bot
आपका साथी