व्यापारी सख्ती से अपनाएं नो मास्क नो सर्विस की नीति

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर उपमंडल प्रशासन सतर्क हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 06:15 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 06:15 AM (IST)
व्यापारी सख्ती से अपनाएं नो मास्क नो सर्विस की नीति
व्यापारी सख्ती से अपनाएं नो मास्क नो सर्विस की नीति

संवाद सहयोगी, डलहौजी : कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर उपमंडल प्रशासन सतर्क हो गया है। व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें करके लोगों को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया जा रहा है। नो मास्क नो सर्विस नीति अपनाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह बनीखेत में व्यापारमंडल बनीखेत व बाथरी के सदस्यों व ग्राम पंचायत बनीखेत व बाथरी के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। व्यापारमंडल बनीखेत व बाथरी के सदस्यों को शॉप एक्ट की पालना करते हुए व कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए बनीखेत बाजार को रविवार को व बाथरी बाजार को मंगलवार को पूरी तरह से बंद रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए यह बहुत आवश्यक हो गया है कि सभी लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। व्यापारी नो मास्क नो सर्विस की नीति अपनाएं व दुकानों व ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइ्रजर अनिवार्य रूप से रखें।

दुकानों के प्रवेश पर नो मास्क नो सर्विस संबंधी सूचना के पोस्टर चस्पा किए जाएं। दुकानदार स्वयं ही जहां मास्क पहनें व शारीरिक दूरी के नियम की पालना करें, वहीं ग्राहकों को भी मास्क पहनने व शारीरिक दूरी के नियम की पालना करने के प्रति जागरूक करें।

दोनों व्यापार मंडल व पंचायत के जनप्रतिनिधि जागरूकता कमेटियों का गठन करें। उक्त कमेटियों के स्वयंसेवी नियमित रूप से बाजारों का निरीक्षण करें व मास्क व शारीरिक दूरी की अनिवार्यता के प्रति बार-बार लोगों व दुकानदारों को जागरूक करते रहें।

chat bot
आपका साथी