कूंर प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को दिया जाए रोजगार

मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्टों के युवाओं को रोजगार दिया जाए। वहीं कूंर में कार्यरत प्रोजेक्ट में पांच युवाओं को अभी हाल में नौकरी से निकाला गया है। जिन्हें तुरंत वापस नौकरी पर रखा जाए। इस मौके पर चंचल शशिपाल अर्जित कपिलसंजय कुमार अशोक राधु राकेश कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 02 Nov 2019 06:30 AM (IST)
कूंर प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को  दिया जाए रोजगार
कूंर प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को दिया जाए रोजगार

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला में भले ही विद्युत परियोजनाओं का जाल बिछा हो, लेकिन न तो स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल पा रहा है और न ही प्रभावितों को मुआवजा। कूंर पंचायत के ग्रामीण प्रोजेक्ट में रोजगार दिलवाने की मांग को लेकर उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया से मिले। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने परियोजनाओं के लिए नियम तो बनाए हैं, लेकिन चंबा में नियमों को दरकिनार किया जा रहा है। नियम के मुताबकि प्रोजेक्ट में 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार दिया जाना अनिवार्य है, लेकिन जिला में केवल 15 प्रतिशत युवा ही प्रोजेक्ट में नौकरी कर रहे हैं अन्य कामगारों व स्टाफ को बाहर से तैनात किया गया है। स्थानीय लोग कई बार प्रशासन के माधयम से प्रदेश सरकार से मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिला में पैदा हो रही बिजली को बाहर के राज्यों में सप्लाई किया जा रहा है, जबकि जिले में उपभोक्ताओं को महंगे दामों पर बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्टों में युवाओं को रोजगार दिया जाए। वहीं कूंर में कार्यरत प्रोजेक्ट में पांच युवाओं को अभी हाल में नौकरी से निकाला गया है। जिन्हें तुरंत वापस नौकरी पर रखा जाए। इस मौके पर चंचल, शशिपाल, अर्जित, कपिल,संजय कुमार, अशोक, राधु, राकेश कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी