जीवन लक्ष्य आइटीआइ में रोजगार मेला 17 को

चंबा जीवन लक्ष्य आइटीआइ राजपुरा में 17 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 06:35 AM (IST)
जीवन लक्ष्य आइटीआइ में रोजगार मेला 17 को
जीवन लक्ष्य आइटीआइ में रोजगार मेला 17 को

संवाद सहयोगी, चंबा : जीवन लक्ष्य आइटीआइ राजपुरा में 17 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए आइटीआइ के चेयरमैन केआर ठाकुर ने बताया कि रोजगार मेले में की-माइक्रो टर्नर ऑटो मोबाइल स्पेयर पा‌र्ट्स निर्माता कंपनी द्वारा रोजगार प्रदान किया जाएगा। मेले के दौरान जिले के एक हजार से अधिक युवाओं को कंपनी चयनित करेगी। रोजगार पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, 12वीं, बीए व आइटीआइ ट्रेड में सत्र 2014, 2015, 2016, 2017 तथा 2018 से पासआउट अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इलेक्ट्रिशियन, फिटर, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, पेंटर जरनल, मोटर मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टूल एंड डाई मेकर, टर्नर, मशीनिस्ट, प्लास्टिक प्रोसेसिग ऑपरेटर, ड्राफ्ट्समैन सिविल, साईओ ऑटोमोबाइल व्यवसाय में प्रशिक्षित पास आउट अभ्यर्थियों के अलावा अंतिम सेमेस्टर जून 2019 में अपीयर अभ्यर्थी भी इस रोजगार मेले का हिस्सा बनकर कंपनी की अनिवार्य शर्त को पूरा करके डायरेक्ट अपाइंटमेंट लेटर हासिल कर सकते हैं। रोजगार मेले में आने वाले पात्र अभ्यर्थियों को अपना वायोडाटा फार्म, दसवीं का प्रमाणपत्र, आइटीआइ प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइट फोटो व आधार कार्ड की दो-दो कॉपी साथ लानी होगी। कंपनी चयनित युवाओं को दस से 15 हजार रुपये मासिक वेतन देगी। केआर ठाकुर ने कहा कि 16 मई तक सभी युवाओं को अपने बायोडाटा फार्म जमा करवाने होंगे। 17 मई सुबह दस बजे से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जो युवा 16 मई सुबह दस बजे तक अपना बायोडाटा फार्म जमा नहीं करवा सके, वो भी 17 मई को अपने सभी दस्तावेजों के साथ रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी