सड़क की मरम्मत न हुई तो होगा चक्का जाम

संवाद सूत्र, समोट : समोट व टिकरी के बीच जसूर नाले की सड़क की बदतर हालत के सुधार के प्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Apr 2018 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 07:49 PM (IST)
सड़क की मरम्मत न हुई तो होगा चक्का जाम
सड़क की मरम्मत न हुई तो होगा चक्का जाम

संवाद सूत्र, समोट : समोट व टिकरी के बीच जसूर नाले की सड़क की बदतर हालत के सुधार के प्रति लोक निर्माण विभाग उपेक्षात्मक रवैया अपनाए है। खस्ताहाल सड़क पर रोजाना छोटी-मोटी दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं। इसके बावजूद विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। शायद विभाग इस सड़क पर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

जसूर नाला में गत वर्ष बरसात के दिनों में पहाड़ी दरक गई थी जिससे कि मलबा सड़क पर आने से सड़क की दशा काफी खराब हो गई थी। सड़क की कोलतार ही जहां विभिन्न स्थानों पर उखड़ी हुई है, वहीं कई स्थानों पर गड्ढे हैं, जबकि कुछ स्थानों पर सड़क धंस चुकी है। इससे उक्त सड़क पर चालकों को जान जोखिम में डालकर वाहन चलाने पड़ते हैं। खस्ताहाल सड़क में कीचड़ भर जान से यहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन अकसर स्किड होने से चालक घायल हो जाते हैं।

मंगलवार को भी जब दैनिक जागरण द्वारा मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया तो एक स्कूटी यहां स्किड हो गई थी और चालक काफी मुश्किल से स्कूटी को कीचड़ से निकालने का प्रयास कर रहा था, जबकि उक्त खस्ताहल मार्ग पर चौपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचता है। सड़क की खस्ताहालत की सुधार की मांग को लेकर टिकरी पंचायत के जनप्रतिनिधि गत दिनों प्रशासन जनता के द्वारा कार्यक्रम में उपायुक्त के समक्ष भी पेश हुए थे। इसके बाद विभाग ने सड़क की पुख्ता तरीके से मरम्मत करवाने की बजाय गड्ढों को मिट्टी से भरकर इतिश्री कर ली।

पंचायत के पूर्व प्रधान नानक चंद सहित हैपी महाजन, खरगट पंचायत के प्रधान राजकुमार, उपप्रधान म¨हद्र ¨सह आदि ने लोनिवि को चेताया है कि जल्द कोलतार बिछाकर सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी चक्का जाम करने से भी परहेज नहीं करेंगे।

--------------

का कहना है कि कनिष्ठ अभियंता को सड़क के सुधार के निर्देश दिए गए हैं जबकि वह भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सड़क की पुख्ता तरीके से मरम्मत करवाई जाएगी।

-राजीव शर्मा, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग, सिहुंता।

chat bot
आपका साथी