स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान

संवाद सहयोगी, तीसा : उपमंडल चुराह में 71वां स्वतंत्रता दिवस पर प्रशासन द्वारा राजकीय वरिष्ठ मा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 03:01 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान
स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान

संवाद सहयोगी, तीसा : उपमंडल चुराह में 71वां स्वतंत्रता दिवस पर प्रशासन द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम चुराह अजय पराशर ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में विधायक हंसराज व पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार भारद्वाज साथ-साथ दिखे, उपायुक्त द्वारा गठित चुराह शांति समिति भी मौजूद रही। एसडीएम अजय पराशर ने चुराह के वरिष्ठ बुद्धिजीवी अब्दुल मजीद सेवानिवृत्त पंचायत निरीक्षक व भाग ¨सह ठाकुर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व व्यापार मंडल से योगेंद्र पाल समेत समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बुद्धिजीवी लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देश भक्ति से जुड़ी प्रस्तुति दी। स्कूली बच्चों की भाषण, प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस मौके पर थाना प्रभारी अजय धीमान, प्रधानाचार्य तीसा घनश्याम ठाकुर, नायब तहसीलदार सुधीर ¨सह, सहायक अभियंता आइपीएच भानू प्रताप, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग लक्ष्मण ¨सह आदि उपस्थित रहे।

नकरोड़ : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुराह ने बैठक आयोजित की। इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भारद्वाज ने की। बैठक में ब्लाक कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाग ¨सह ठाकुर, तीसा प्रथम के प्रधान केके महाजन, अजय महाजन कासम दीन जस्साराम अश्वनी कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान बीते दिनों मंडी में हुए दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके अलावा पिछले दिनों चुराह के खुशनगरी स्कूल में हुई घटना पर दुख प्रकट किया तथा विचार विमर्श किया। बैठक में बीसीसी चुराह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उक्त प्रकरण में दोषियों को कानून के अनुसार सजा दिलाने का विचार किया गया। चुराह के भंजराडू में गरीब लोगों की दुकानों को जलाने तथा तोड़फोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पट्टिकाओं को तोड़ने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वो जिस भी पार्टी से सबंध रखते हों।

तेलका : विकास सांस्कृतिक दल मोड़ा ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सच्चे राही फाउंडेशन तथा नेहरू युवा केंद्र चंबा के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम विकास सांस्कृतिक यूथ क्लब मोड़ा के प्रधान दर्शन शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान संजय शर्मा को तिरंगा फहराने का मौका दिया गया। सच्चे राही फाउंडेशन के सचिव ओमप्रकाश को मुख्य अतिथि के रूप सम्मानित किया गया। इसमें खेलकूद प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। कबड्डी प्रतियोगिता में दस टीमों ने भाग लिया। इसमें कोपाल युवा मोर्चा की टीम विजेता तथा यूथ क्लब की टीम उपविजेता रही। वालीबॉल में छह टीमों ने भाग लिया। तेलका यूथ क्लब विजेता रहा। खो-खो प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया। इसमें भजोत्रा टीम विजयी रही। बैड¨मटन में सात टीमों भाग लिया। इसमें खैरी यूथ क्लब विजयी रहा। कार्यक्रम में विकास सांस्कृतिक दल मोड़ा के सचिव म¨हद्र संचालक रहे। इसके अलावा मनीष, संजीव कुमार अध्यक्ष सच्चे राही फाउंडेशन मुख्य निर्देशक, विशाल विहार, सुरेंद्र कुमार, म¨हद्र, संजीव, रमेश, राकेश ने अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिताओं में अव्वल रही टीमों को मुख्यातिथि ने ईनाम देकर सम्मानित किया।

साहो : मौलाना अब्दुल कलाम आजाद एजुकेशनल एवं वेलफेयर सोसायटी की ओर से आइएमएम स्कूल चंद्रेड़ (साहो) में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी डॉ. पीके गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। सोसायटी की ओर से साहो वैली में विकासात्मक कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी