¨मजर मेले को लेकर आबकारी विभाग चौकस

चंबा : अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले से पूर्व आबकारी विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 06:44 PM (IST)
¨मजर मेले को लेकर आबकारी विभाग चौकस
¨मजर मेले को लेकर आबकारी विभाग चौकस

जागरण संवाददाता, चंबा : अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले से पूर्व आबकारी विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। विभाग द्वारा जिलेभर में गश्त बढ़ा दी गई है और सरकार को चूना लगाकर बिना कर दिए अवैध रूप से सामान बेचने व लाने- ले जाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। बीते सप्ताह विभागीय टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त व नाकाबंदी के दौरान कर चोरी के सात मामलों में दोषी व्यापारियों को 1,86,962 रुपये कर सहित जुर्माना वसूल किया है।

जानकारी के अनुसार भरमौर क्षेत्र में मुनीत कुमार, सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी वृत्त भरमौर की टीम ने गत सप्ताह टैक्स चोरी करने वाले रेडीमेड कपड़ों के तीन व्यापारियों को दबोचा। इसमें कुल्लू के व्यापारी से 84,340 रुपये, बैजनाथ के व्यापारी से 13,116 रुपये तथा बैजनाथ के ही एक अन्य व्यापारी से 12,364 रुपये टैक्स सहित जुर्माना वसूला गया।

वहीं चंबा क्षेत्र में अजय कुमार, सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी चम्बा व राजकुमार, सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी की टीम ने एक करियाना व्यापारी से टैक्स की चोरी करने पर 41,402 रुपये कर सहित जुर्माना वसूल किया।

इसी तरह डलहौजी क्षेत्र में नूतन महाजन, सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी वृत्त डलहौ•ाी और रश्मि देवी, सहायक राज्य कर एवं आबकारी वृत्त डलहौ•ाी की टीम ने भी तीन व्यापारियों को टैक्स चोरी कर व्यापार करते हुए दबोचा। इसमें खैरी के मोबाइल फोन व्यापारी से 7,500 रुपये, उत्तर प्रदेश के तलाइयों के व्यापारी से 18,240 रुपये तथा पंजाब के कंबल व चादरों के व्यापारी से 10,000 रुपये कर सहित जुर्माना वसूल किया। बहरहाल, विभाग की इस कारवाई से कर चोरी करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

-------------

कर चोरी करने वालों पर कारवाई करने के उद्देश्य से इन दिनों विभागीय टीमें गश्त व नाकाबंदी कर रही हैं। गत सप्ताह विभिन्न मामलों में कर चोरी करने वाले सात व्यापारियों से 1,86,962 रुपये कर सहित जुर्माना वसूला गया है। सरकार व विभाग की आंखों में धूल झोंककर बिना कर चुकाए व्यापार करने वालों पर विभाग पैनी नजर रखे हुए है।

न¨वद्र ¨सह, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी चंबा।

chat bot
आपका साथी