स्ट्रोक आए तो जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचें

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय च

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:09 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:26 PM (IST)
स्ट्रोक आए तो जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचें
स्ट्रोक आए तो जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचें

संवाद सहयोगी, चंबा : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय चंबा में विश्व पक्षाघात (स्ट्रोक) दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राजेश गुलेरी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. कर्ण हितेशी ने पक्षाघात के आरंभिक लक्षणों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चेहरे का टेढ़ा होना, बाजू या टांग में कमजोरी, बात करने में कठिनाई इसके विशेष लक्षण हैं। अगर किसी व्यक्ति को इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना चाहिए, ताकि उनका चार घंटे के भीतर उपचार शुरू किया जाए। इससे पक्षाघात को रोका जा सकता है।

डाक्टर राजेश गुलेरी कार्यकत्र्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पक्षाघात अथवा लकवा दिमाग की कोशिकाओं के बीच सही ब्लड सर्कुलेशन न होने के कारण होता है। दिमाग की रक्त कोशिकाओं में धमनियां फटने के कारण यह बीमारी उत्पन्न होती है, जिसके मुख्य कारक उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा, शराब व तंबाकू का अत्याधिक सेवन है। -----------------

ऐसे करें बचाव

उच्च रक्तचाप, मधुमेह के रोगी, रक्तचाप व शुगर को नियंत्रित करें। तनाव से दूर रहें, शराब व धूम्रपान का सेवन न करना ही बचाव है। भागदौड़ भरी जिदगी में पौष्टिक आहार, नियमित व्यायाम करना चाहिए।

-----------------

स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता आसपास के क्षेत्रों में साझा करें जानकारी

उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता एवं आशा कार्यकत्र्ता आसपास के क्षेत्र में जानकारी साझा करें, ताकि पक्षाघात के बढ़ते मामलों को रोका जा सके। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जालम भारद्वाज भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी