कालेज के लिए आवाज उठाने वाले सम्मानित

समाजसेवी संस्था आवाज व मिशन एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बनीखेत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:28 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:28 PM (IST)
कालेज के लिए आवाज उठाने वाले सम्मानित
कालेज के लिए आवाज उठाने वाले सम्मानित

संवाद सहयोगी, डलहौजी : समाजसेवी संस्था आवाज व मिशन एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बनीखेत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाजसेवी संस्था आवाज व मिशन एजुकेशन द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का डलहौजी क्षेत्र को राजकीय महाविद्यालय की सौगात दिए जाने पर आभार जताया गया। वहीं डलहौजी उपमंडल में राजकीय महाविद्यालय खोले जाने की आवाज बुलंद करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक एलआर ठाकुर ने शिरकत की। रितु कौशिक, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष साहिल, युद्धवीर टंडन, मनोज जसरोटिया, जैसी राम व कमल सिंह जसवाल ने विशेष रूप से समारोह में उपस्थिति दर्ज करवाई।

एलआर ठाकुर ने समारोह में मौजूद लोगों को डलहौजी क्षेत्र के लिए सरकारी महाविद्यालय की सौगात मिलने पर बधाई दी। महाविद्यालय हेतु आवाज बुलंद करने पर मिशन एजुकेशन संस्था, आवाज संस्था व अन्य लोगों की सराहना की। मिशन एजुकेशन संस्था के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि डलहौजी उपमंडल में सरकारी महाविद्यालय खुलवाने हेतु संस्था द्वारा चार साल से संघर्ष किया जा रहा था। संस्था के सचिव ओम आजाद ने बताया कि कालेज की मांग संबंधी 27 पंचायतों के पंचायत प्रस्तावों को एकत्रित करके मुख्यमंत्री तक पहुंचाया गया था। आवाज संस्था व मिशन एजुकेशन द्वारा इस संकल्प के पूर्ण होने पर तपोवन में जाकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया जाएगा।

वहीं संस्था का दूसरा प्रमुख लक्ष्य इस क्षेत्र में एक अस्पताल का खुलवाना रहेगा ताकि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े। कार्यक्रम में रतन चंद, दिनेश शर्मा, शकील मोहम्मद, फिरोज कुमार रोज, धीरज शर्मा, उत्तम शास्त्री, पवन जसवाल, श्याम अजनबी, दीपक भगवालिया, उपजीत सूर्यवंशी, राम चंद आजाद, पवन ठाकुर, संजय गुलेरिया, नीरज अरोड़ा, संजीव कुमार, मनोज अत्री, रणजीत सिंह, अनिल शर्मा, शिवम ठाकुर, राजेश अबरोल, गुरचरन सिंह, रवि ठाकुर व भार्गव शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी