जमा दो के परिणाम में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का दबदबा

चंबा जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणामों में कला संकाय के दो सरकारी स्कूलों के दो विद्यार्थियों ने टॉप टेन में जगह बनाई है जबकि निजी स्कूल का कोई भी छात्र टॉप टेन में जगह बनाने नाकाम रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:58 AM (IST)
जमा दो के परिणाम में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का दबदबा
जमा दो के परिणाम में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का दबदबा

जागरण संवाददाता, चंबा : जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणामों में कला संकाय के दो सरकारी स्कूलों के दो विद्यार्थियों ने टॉप टेन में जगह बनाई है, जबकि निजी स्कूल का कोई भी छात्र टॉप टेन में जगह बनाने नाकाम रहा। इससे साफ है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। कला संकाय में प्रदेश स्तर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा की छात्रा नेहा कुमारी ने 93.8 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश भर में दसवां स्थान हासिल किया है। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यिमक स्कूल बग्गी के नरेश कुमार ने 94.2 फीसद अंक हासिल कर प्रदेश भर में आठवां स्थान हासिल किया है।

गौरतलब है अभिभावक अपने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूलों के बजाय निजी स्कूलों में दाखिला दिलवा रहे हैं। बावजूद इसके जमा दो कक्षा के परिणाम ने साफ कर दिया है कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी किसी से कम नहीं हैं।

उच्च शिक्षा विभाग चंबा के उपनिदेशक देविंद्र पाल ने कहा कि जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा टॉप टेन में स्थान हासिल करना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं। वहीं अनुभवी शिक्षकों की बदौलत ही आज सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षा परिणामों में बेहतर परिणाम दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी