मकर संक्रांति पर भलेई मंदिर में चढ़ेगा सोने का छत्र

जिला के सुप्रसिद्ध मंदिरों में शुमार व जिला वासियों के आस्था के प्रमुख केंद्र स्वयंभू प्रकट मां भद्रकाली भलेई के गर्भगृह में मकर संक्राति के पावन अवसर पर सोने का छत्र चढ़ाया जाएगा। वहीं शाम के समय मंदिर परिसर में भजन संध्या का भी आयोजन होगा। ज्ञात हो कि स्वयंभू प्रकट मां भलेई के मंदिर का निमरण सैंकड़ों वर्ष पूर्व चंबा के राजा प्रताप सिंह द्वारा मां भलेई की आज्ञानुसार करवाया गया था। इस मंदिर में मांगी गई हर मुराद पूरी होने से यह मंदिर जिला वासियों के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों व पंजाब व जम्मू के लोगों की आस्था का भी प्रमुख केंद्र बन गया। विगत वर्षो में मंदिर प्रबंधक समिति के द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 05:26 PM (IST)
मकर संक्रांति पर भलेई मंदिर में चढ़ेगा सोने का छत्र
मकर संक्रांति पर भलेई मंदिर में चढ़ेगा सोने का छत्र

संवाद सहयोगी, डलहौजी : मां भद्रकाली भलेई के गर्भगृह में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सोने का छत्र चढ़ाया जाएगा। वहीं, शाम के समय मंदिर परिसर में भजन संध्या का भी आयोजन होगा। ज्ञात हो कि स्वयंभू प्रकट मां भलेई के मंदिर का निर्माण सैकड़ों साल पहले चंबा के राजा प्रताप सिंह द्वारा मां भलेई की आज्ञानुसार करवाया था। इस मंदिर में मांगी गई हर मुराद पूरी होने से यह मंदिर जिलावासियों के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों व पंजाब व जम्मू के लोगों की आस्था का भी प्रमुख केंद्र बन गया। विगत वर्षो में मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा मंदिर का काफी विकास करवाया गया। वहीं मंदिर के भव्य प्रवेश द्वार के निर्माण सहित हाल ही में मंदिर के गर्भगृह के सामने आरती भवन का भी विस्तार कर इसे भव्य स्वरूप दिया गया है। आस्थावान मां के दरबार में मांगी गई मन्नत के पूरा होने पर अपने साम‌र्थ्य अनुसार भेंट चढ़ाते हैं। इसी कड़ी में अब मंदिर प्रबंधक समिति के प्रयासों से मंदिर के गर्भगृह में सोने का छत्र चढ़ाया जा रहा है। जिससे मां भलेई के दरबार की शोभा में चार चांद लगेंगे। मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष कमल ठाकुर ने बताया कि मंदिर परिसर में बिजली की सुचारु व्यवस्था के लिए इन्वर्टर भी लगाने की योजना है, जबकि भक्तों की सुविधा के लिए अन्य विकास कार्य भी मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा करवाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी