ठगी का शिकार हुए युवाओं ने विस अध्यक्ष से मांगा न्याय

सलूणी जिला चंबा में सीएससी केंद्र के नाम पर हुई तीस लाख से भी ऊपर की ठगी का शिकार हुए बेरोजगार युवाओं ने हिमगिरि के सुखधार में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 03:22 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 03:22 PM (IST)
ठगी का शिकार हुए युवाओं ने विस अध्यक्ष से मांगा न्याय
ठगी का शिकार हुए युवाओं ने विस अध्यक्ष से मांगा न्याय

संवाद सहयोगी, सलूणी : जिला चंबा में सीएससी केंद्र के नाम पर हुई तीस लाख से भी ऊपर की ठगी का शिकार हुए बेरोजगार युवाओं ने हिमगिरि के सुखधार में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। युवाओं में बलिराम, जोगेश, नरेंद्र, शक्ति प्रसाद, भानू राम, संजय कुमार, लेखराज, दुनी चंद और मोती राम ने विस उपाध्यक्ष को सौंपे शिकायत पत्र में कहा है कि मंडी जिले के एक व्यक्ति ने सीएससी दिलवाने के नाम पर उनसे लाखों की ठगी की है। उन्होंने कहा है कि जिला मुख्यालय के साथ लगते भद्रम में मंडी के एक व्यक्ति ने आधार कार्ड बनाने का केंद्र चलाया और जिले के 108 बेरोजगार युवाओं से तीस-तीस हजार की धनराशि सीएससी केंद्र देने के नाम पर ली, जिसके प्रमाण उनके पास मौजूद हैं। उन्हें कहा गया कि जब तक उनके अपने केंद्र नहीं चलते हैं तब तक वो 12 हजार प्रतिमाह के वेतन पर उक्त व्यक्ति के केंद्र भद्रम में कार्य करें। उन्होंने बताया कि तीन माह तक लगातार केंद्र में कार्य किया। मगर न तो अब तक उनके केंद्र खोले गए और न ही वेतन दिया गया। इस बारे में वह पहले भी पुलिस के पास अपनी शिकायत दे चुके हैं, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने आरोपित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की और वीएलई रद करने की मांग की है। उधर, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने युवाओं को आश्वासन दिया है कि उन्हें न्याय दिलवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी