साहो बूथ पर ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान

तीसा उपमंडल तीसा की ग्राम पंचायत आयल के साहो पोलिग बूथ पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:33 AM (IST)
साहो बूथ पर ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान
साहो बूथ पर ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान

संवाद सहयोगी, तीसा : उपमंडल तीसा की ग्राम पंचायत आयल के साहो पोलिग बूथ पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे तक किसी भी मतदाता ने पोलिग बूथ पर मतदान नहीं किया। इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं न होने को लेकर ग्रामीणों ने पहले से ही चुनाव आयोग व जिला प्रशासन को मतदान न करने की चेतावनी दे रखी थी। ग्रामीणों का कहना है कि पहले दी गई चेतावनी में स्पष्ट किया था कि यदि चुनाव से पहले उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो वे मतदान नहीं करेगें। लिहाजा चुनाव तक उनकी मांगों पर गौर न करने के चलते कोई भी ग्रामीण पोलिग बूथ पर मतदान करने नहीं पहुंचा।

उधर, ग्राम पंचायत प्रधान गुलशन बेगम ने बताया कि साहो में पांचवीं तक का स्कूल है, जिसे आठवीं कक्षा तक अपग्रेड करने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं। वहीं, इस क्षेत्र में कोई भी स्वास्थ्य व सड़क सुविधा नहीं है, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का तर्क है कि हर बार चुनाव के दौरान समस्या हल करने का वादा नेताओं द्वारा किया जाता है, मगर जीतने के बाद कोई भी नेता समस्या का हल नहीं करता है। ग्रामीणों को हर बार नेता वोट बैंक के रूप में प्रयोग करते है। इस बार कोई वादा नहीं चलेगा। काम नहीं तो वोट भी नहीं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार सलूणी उक्त बूथ के लिए रवाना हो गए थे।

---------

मामला मेरे ध्यान में लाया गया है। संबंधित पोलिग बूथ पर जाकर ग्रामीणों से बात कर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाया जाएगा। लोगों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।

हरिकेश मीणा, जिला निर्वाचन अधिकारी

chat bot
आपका साथी