कलाकारों ने मांगी भगवती जागरण की अनुमति

कोरोना महामारी में बीते करीब चार महीने से चंबा जिला सहित समूचे प्रदेश के कलाकार परेशान है्रं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 04:41 PM (IST)
कलाकारों ने मांगी भगवती जागरण की अनुमति
कलाकारों ने मांगी भगवती जागरण की अनुमति

संवाद सहयोगी, चंबा : कोरोना महामारी में बीते करीब चार महीने से चंबा जिला सहित समूचे प्रदेश के कलाकार बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। इस कारण उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करना कठिन हो रहा है। प्रदेश सरकार को कलाकारों के संबंध भी सोचना चाहिए। यह बात लोक कलाकार संघ चंबा के अध्यक्ष काकू राम ठाकुर ने अतिरिक्त उपायुक्त चंबा के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजने के बाद कही।

उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटकों को प्रदेश में प्रवेश के लिए अनुमति प्रदान की गई है। वहीं, 100 प्रतिशत सवारियां बैठाकर बसें भी चलाई जा रही हैं। कलाकारों के संबंध में अब तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है। यदि सरकार द्वारा भगवती जागरण आदि कार्यक्रमों को आयोजित करवाने की सशर्त अनुमति दी जाती है तो उनका कारोबार भी पटरी पर लौटेगा। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में कलाकारों की समस्या और बढ़ जाएगी। उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करना काफी कठिन हो जाएगा। यदि उन्हें भगवती जागरण करने की इजाजत दी जाती है तो इससे न केवल वे स्वयं को और बेहतर बना पाएंगे बल्कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को भी बेहतर बना पाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस संबंध में जल्द निर्देश जारी किए जाएं।

chat bot
आपका साथी